बॉलीवुड के वो सुपरस्टार जिन्होंने दी है सबसे ज्यादा हिट फिल्में

Bollywood Hit Movie actor
Source- Nedrick

Bollywood Hit Movie actor : बॉलीवुड में कई एक्टर्स है जिन्होंने अपने करियर में ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं. लेकिन कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से इंडस्ट्री में उन्हें लेकर कहा जाता ही कि अब उनकी उम्र हो गयी है और इस वजह से उनका स्टारडम खत्म हो गया है. जहाँ बॉलीवुड में कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिनके ऊपर फ्लॉप का टैग लगा हुआ है तो वहीं इन्ही एक्टर ने फ्लॉप से ज्यादा कई सारी हिट मूवी दी है.

Also Read- Raj Kumar Hirani: बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप…

अक्षय कुमार

Akshay Kumar
Source- Google

हिट फिल्म देने की लिस्ट में पहला नाम अक्षय कुमार का है. जहाँ अक्षय कुमार इस समय इंडस्ट्री में फ्लॉप का टैग लगा हुआ है. तो वहीं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में भी अक्षय कुमार सबसे आगे हैं. अक्षय कुमार ने 126 फिल्में की है और इनमें से दो ब्लॉकबस्टर, 13 सुपरहिट और 17 फिल्मों को फैंस ने खूब पसंद किया.

शाहरुख खान

Shahrukh Khan
Source- Google

अक्षय कुमार के बाद रोमांस के किंग के कहे जाने वाले शाहरुख खान का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. शाहरुख ने अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनकी 32 फिल्में हिट लिस्ट में रही. 12 ब्लॉकबस्टर और 20 हिट फ़िल्में दी है.

सलमान खान

salman khan
Source- Google

सलमान खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने करीब 90 ज्यादा फिल्में की और सबसे ज्यादा  ब्लॉकबस्टर फिल्म में सल्लू भाई ने दी है. सलमान खान ने 23 हिट फिल्में दी है.

अजय देवगन

Ajay Devgn,
Source- Google

इसी के साथ अजय देवगन ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है उन्होने अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, उनके खाते में 23 हिट फिल्में रही है. जिसमें 9 ब्लॉकबस्टर, 19 सुपरहिट फ़िल्में शामिल है.

आमिर खान

Aamir Khan,
Source- Google

इसी के साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कुल 30 से ज्यादा फिल्मों में ही काम किया और उन्होंने 11 ब्लॉकबस्टर 8 हिट फिल्मों को मिलाकर कुल 19 हिट फिल्में की है.

जैकीश्रॉफ

Jackie Shroff
Source- Google

जैकी श्रॉफ ने 134 फिल्मों में काम किया हैं. इसमें से केवल 13 फिल्में ही हिट साबित हुई. तीन ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और 7 फिल्में हिट की केटेगरी में रही.

सैफअली खान

saif ali khan
Source- Google

बॉलीवुड के नवाब खान यानी कि सैफ अली खान ने भी इस लिस्ट में शामिल है उन्होंने कुल 56 फिल्में की हैं, जिनमें से 1 ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और 9 फिल्में हिट रही कुल मिलाकर 11 हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया.

गोविंदा

govinda
Source- Google

गोविंदा भी हिट मूवी देने की लिस्ट में शामिल है. उन्हें 90 के दौर के सुपरस्टार्स में गिना जाता है, उन्होंने 100 फिल्मों से ज्मेंयादा  काम किया और कुल 12 हिट फिल्में दी, जिसमें से 1 ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 5 सुपरहिट, 6 हिट फिल्में रही.

अनिल कपूर

Anil kapoor
Source- Google

अनिल कपूर के फिल्मी करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भी 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और केवल 11 ही हिट फिल्में दी.

ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan
Source- Google

बॉलीवुड में ऋतिक रोशन अब तक लगभग 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं और 9 फिल्में हिट दी. इनमें से पांच ब्लॉकबस्टर, दो सुपरहिट और दो हिट साबित हुई.

Also Read- इमरान हाशमी, करीना कपूर समेत इन स्टार्स ने दी है सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here