Bollywood Top Earning Movies: अबतक की सबसे कमाऊ मल्टी स्टारर फिल्में, TOP 10 लिस्ट में कौन सी वाली NO.1

top 10 most earning movies
Source- google

Bollywood Top Earning Movies: जब भी कोई फिल्म बनाई जाती है तब वो फिल्म हिट है या फ्लॉप, ये उस फिल्म की कमाई तय करती है। फिल्म जितना ज्यादा कमाई करती है, उसे उतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर का टैग लगा दिया जाता है। आज हम आपको अब तक फिल्म इंडस्ट्री में बनी ऐसी 10 फिल्मों की सूची बताने जा रहे है जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है, बल्कि कई रिकॉर्डस भी तोड़े है।

3 ईडियट्स– इस लिस्ट में सभी पहले मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से फेमस ऐक्टर आमिर खान की फिल्म 3 ईडियट्स शामिल हैं। 3 ईडियट्स दिसंबर 2009 में रिलीज हुई थी। आमिर खान, करीना कपूर, आर. माधवन और शर्मन जोशी जैसे सितारों से सजी 3 ईडियट्स चेतन भगत की किताब 5 पॉइंट्स समवन से प्रेरित थी। इस फिल्म का बजट 55 करोड़ रुपए था लेकिन फिल्म को फैंस का इतना ज्यादा प्यार मिला कि फिल्म से कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म ने 400 करोड़ 61 लाख रुपए का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था।

top 10  earning movies 1
Source – google

बजरंगी भाईजान– एक 6 साल की मासूम पाकिस्तानी गूंगी लड़की को वापस उसके घर पहुंचने में किस तरीके से एक हनुमान भक्त पवन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसकी कहानी लोगों को काफी छू गई थी 2015 में रिलीज हुई बजरंगी भाईजान में सलमान खान करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे मौजूद थे। 75 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 18 करोड़ का बिजनेस किया था।

दंगल- हरियाणा के रहने वाले पूर्व रेसलर महावीर सिंह फोगाट का अपनी बेटियों को रेसलर बनाने की कहानी है दंगल। महावीर सिंह फोगाट के कैरेक्टर को आमिर खान ने प्ले किया था 23 दिसम्बर साल 2016 में रिलीज होने वाली दंगल का बजट 70 करोड रुपए था लेकिन इस फिल्म ने पूरी दुनिया में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ से लेकर 2200 करोड़ का बिजनेस किया था जो आज तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड है।

और पढ़ेः जब सनी की एक्टिंग देख रोया हर कोई, सेट पर निकल पड़े सभी के आंसू. 

पद्मावत- 25 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली पद्मावत अपने रिलीज से पहले काफी विवादों में रही। क्रूर शासक अलाउद्दीन खिलजी का महारानी को हासिल करने का जुनून और महारानी पद्मावती का वीरता पूर्ण जौहर करने की कहानी को फिल्म में काफी रोमांचक तरीके से दिखाया गया। रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स इस फिल्म में शामिल थे। इस फिल्म का टोटल बजट 190 करोड़ था लेकिन फिल्म ने करीब 572 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

पीके– दूसरी दुनिया से आए एक व्यक्ति को पृथ्वी पर जीने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है इसे बेहद ही कॉमिक तरीके से दिखाया गया है फिल्म पीके में 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई पीके आमिर खान की वन ऑफ द बेस्ट मूवी है इस फिल्म के लिए आमिर खान को बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन भी मिला था। फिल्म की कहानी धार्मिक मुद्दे पर होने के कारण काफी विवादों में भी रही। लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने काफी अच्छा काम किया। यह फिल्म 122 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई थी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसकी कुल कमाई 769 करोड़ रुपए है

जवान– शाहरुख खान काफी लंबे समय के बाद एक ऐसी फिल्म लाए थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म जवान साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई इस फिल्म में साउथ के एक्टर विजय सेतुपति ने किया था जिनके काम को काफी सारा गया करीब 300 करोड़ के बजट में बनी जवान नहीं बॉक्स ऑफिस पर 1148 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म जवान भले ही शाहरुख की फिल्म थी लेकिन इस फिल्म में नारी शक्ति का काफी अच्छा उपयोग किया गया फिल्म में नयनतारा रिद्धि डोगरा सानिया मल्होत्रा प्रियामणि संजीत भट्टाचार्य गिरिजा ऑक लहर खान आलिया कुरैशी जैसे सितारों को लिया गया था।

और पढ़ेः परेश रावल का विवादित दावा- ‘पेशाब पीने से घुटने की चोट ठीक हुई’, डॉक्टरों ने दी गंभीर चेतावनी

कल्कि 2898 एडी- कल्कि 2898 ए डी – साल 2024 की सबसे चर्चित और इंतजार की जाने वाली फिल्म है। अमिताभ बच्चन को अश्वत्थामा के रूप में देखना बेहद ही रोमांचक था। फिल्म में भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि के जन्म को लेकर कहानी बताई गई है। हालांकि ये एक काल्पनिक कहानी है लेकिन फिल्म के सींस दिल को झकझोर देते है। इस फिल्म का सबसे बड़ा धामाका है कमल हासन। फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे मौजूद है। 600 करोड़ रुपए में बनने वाली कल्कि ने वर्ल्डवाइड करीब 1200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। हालांकि अभी इसका एक पार्ट आना अभी बाकी है।

स्त्री 2- स्त्री 2 सरकटा का आतंक, नए कांसेप्ट के साथ लाई गई एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म राजकुमार राव के डूबते करियर के लिए भी काफी अहम साबित हुई। श्रद्धा कपूर का शैतान से लड़ने का तरीका काफी नया था। इस फिल्म को बनाने में करीब 120 करोड़ रुपए का खर्च आया था, जिसके बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म ने 874 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

Top 10 earning indian movies
Source- Google

भूल भुलैया 3- भूल भुलैया 3 में जो ट्वीट ओर टर्न आए थे, उसके बारे में दर्शकों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी। विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और कार्तिक आर्यन की तिगड़ी ने सबको डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस फिल्म में मौजूलिका का एक महिला न हो कर पुरुष का होना बेहद ही थ्रिल भरा था। ये केवल 150 करोड़ में बन कर तैयार हुई थी , लेकिन जब उसकी कमाई को देखेंगे तो इसने अपनी बाकी की दो फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।।इसने कुल 423 करोड़ का बिजनेस किया था।

चेन्नई एक्सप्रेसः रोहित शेट्टी पहली बार अपने दोस्त अजय देवगन के बजाय शाहरुख खान के साथ लाई फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को। चेन्नई एक्सप्रेस एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। इस फिल्म में पहली बार सत्यराज भी हिंदी बोलते नजर आए थे। इस फिल्म को बनाने में 70 करोड़ रुपए लगे थे लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते गई। इस फिल्म ने टोटल 423 करार रुपए का बिजनेस किया था।

ये है वो 10 फिल्म्स, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई। इन फिल्मों में से आपको कौन सी फेवरेट है हमें कमेंट करके जरूर बताइए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here