5 स्टारकिड्स जो अपने ‘बाप’ की तरह बॉलीवुड में नहीं छोड़ पाए छाप

Flop Star kids Bollywood
Source- Google

Flop Star kids Bollywood – एक कलाकार वो होता है जो किसी भी किरदार में ढल जाए… ऐसा हम इसलिए कह रह हैं क्योंकि फिल्मी दुनिया के कुछ ऐसे एक्टर हैं जिन्होने हर किरदार को बड़े परदे पर बखूबी निभाया और सुपरस्टार बने लेकिन इन सुपरस्टार के बच्चों फ्लॉप हो गये. इसलिए तो कहा जाता है कि बाप-बाप होता है बेटा बेटा होता है. तो आज के पोस्ट में हम आपको उन  5 सुपरस्टार के बच्चों के बारे में बताएंगे जिनके बच्चे बड़े परदे पर फ्लॉप हो गए.

Also Read- देश को ‘पॉलिटिकली मोटीवेट’ कर रही है शाहरुख की फिल्म जवान, जानिए क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म. 

तुषार कपूर

jitender kapoor and tushar kapoor, Flop Star kids Bollywood
Source- Google

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तुषार कपूर का है. तुषार कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे जितेंद्र कपूर के बेटे हैं. जितेंद्र ने जहाँ अपने समय में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर थे तो वहीं उनका बेटा बड़े परदे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाया. तुषार कपूर बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें अपने पिता जैसी कामयाबी भी नही मिली. वहीं उन्होने हिट फिल्मों में से एक फिल्म  गोलमाल में भी काम किया लेकिन इस मूवी में गूंगा का रोल मिला. जिसकी वजह से तुषार कपूर स्टार बनने की लाइन कही भी नहीं है.

अक्षय खन्ना

Vinod and akshya Khanna
Source- Google

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड के स्टार रहे विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना का है. जहाँ विनोद खन्ना ने कई शानदार फिल्मों में काम किया और परदे पर कई एक्ट्रेस के साथ रोमांस भी किया तो वहीं उनका पॉपुलेरिटी हासिल नहीं कर पाए.  अक्षय खन्ना ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वो पाने पिता के जैसे सफल एक्टर नहीं बन पाए.

उदय चोपड़ा

uday chopra yash chopra
Source- Google

इस लिस्ट में अगला नाम उदय चोपड़ा का है. फिल्म मेकर यश चोपड़ा ने कई एक्ट्रेस को सुपरस्टार बनाया तो वहीं वो बेटे को स्टार तक नहीं बना पाए. उदय चोपड़ा ने धूम समेत कई फिल्मों में काम किया लेकिन इसके बावजूद भी उदय चोपड़ा सत्र की छवि हासिल नहीं कर पाए.

बॉबी देओल – Flop Star kids Bollywood

sunny bobby and dharmender, Flop Star kids Bollywood
Source- Google

इस लिट्स में अगला नाम बॉलीवुड के हीमेन धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल का है. धर्मेंद्र जहाँ सफल एक्टर और उसके बाद सुपरस्टार बने तो उनक बड़ा बेटे सनी देओल भी सुपरस्टाj हैं तो वहीं उनका छोटा बेटा बॉबी देओल स्टार नहीं बन पाया. बॉबी देओल ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में एक्टिंग की है साथ ही अपने पिता और भाई के तरह भी काम किया है लेकिन शायद सुपरस्टार बनना उनकी किस्मत में नहीं है.

इमरान खान

amir khan and imran khan, Flop Star kids Bollywood
Source- Google

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान भी लिट्स में शामिल हैं. जहाँ आमिर खान साल  में एक मूवी करके सुपरस्टार का ख़िताब अपने नाम किए बैठे हैं तो उनका भांजे इमरान खान फ्लॉप साबित हुए. बॉलीवुडी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करने के बाद भी इमरान की कोई खास फैन फॉलोइंग नहीं बनी और इस वजह से सुपरस्टार बनने में पिछड़ गए.

Also Read- जब करण जौहर ने शाहरुख़ से किया था प्यार का इजहार!.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here