पर्यायवरण पर ज्ञान देने वाले आमिर ने लद्दाख को किया "गंदा"? ये वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा!

पर्यायवरण पर ज्ञान देने वाले आमिर ने लद्दाख को किया "गंदा"? ये वीडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा!

स्वच्छता पर ज्ञान देने में बॉलीवुड के स्टार्स काफी आगे रहते हैं। वो तरह तरह के कैंपेन चलाते हैं और उसके जरिए लोगों को साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन लगता है कि वो इन बातों को खुद की लाइफ में उतना अप्लाई नहीं करते। 

हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान जो पर्यायवरण को लेकर लोगों को काफी जागरूक करते रहते हैं, उनकी ही टीम पर अब लद्दाख में गंदगी फैलाने के आरोप लगे हैं। 

लाल सिंह चड्ढा के लिए लद्दाख में शूटिंग

आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है। उनकी ये फिल्म कोरोना महामारी की वजह से लगातार बीच में अटकी हुई है। मूवी की शूटिंग लद्दाख में चल रही थी। इस बीच आमिर खान और लाल सिंह चड्ढा की पूरी टीम विवादों में आ गई। 

शूटिंग के दौरान गंदगी फैलाने का आरोप

उनकी टीम पर कथित तौर पर शूटिंग वाली जगह पर गंदगी फैलाने का आरोप लगा। जानकारी के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम लद्दाख के वाखा गांव में शूटिंग कर रही थी। इस दौरान कथित तौर पर यहां पर कचरा फैलाया और बिना साफ सफाई करें ऐसे ही उस जगह को छोड़ कर चली गई। 

वायरल हो रही ये वीडियो 

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वहां पर फैले हुए कचरे को दिखाया गया है। जिगमत लद्दाखी नाम के यूजर ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया। उसने लिखा- “ये गिफ्ट आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की टीम लद्दाख के वाखा गांव के लिए छोड़कर गई है। आमिर खान, जो खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here