सीधे-साधे दिखने वाले राजीव ने दिखाई सलमान को उसकी औक़ात, हिरोइन के सामने मारा था थप्पड़

rajiv slapped Salman Khan
Source-Google

सुपरस्टार सलमान खान जो आज के समय में बॉलीवुड की वो हस्ती है जिनका गुस्सा और फिल्में दोनों ही हिट हैं. रि रील लाइफ सलमान खान के गुस्से की चर्चा अक्सर होती है और कहा जाता है अगर सलमान खान अगर किसी से गुस्सा हो गये तो उसका करियर खत्म हो जाता है. बॉलीवुड में कई ऐसे दिग्गज कलाकार रहे जो सलमान खान के गुस्से का शिकार हुए और इसका नतीजा ये निकला कि सलमान खान ने उनका करियर ही खत्म कर दिया और अब वो इंडस्ट्री में कम ही नजर आते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सुपरस्टार सलमान खान को एक्टर राजीव कपूर ने थप्पड़ मार दिया था और सलमान खान कुछ भी नहीं कर पाए.

Also Read- क्या सच में रोनाल्डो ने किया था सुपरस्टार सलमान खान को इगनोर, जानिए पूरा सच. 

सलमान खान के साथ कश्मीर में हुआ था थप्पड़ कांड  

ये किस्सा उस समय का है जब सलमान खान ने इंडस्ट्री में कदम रखा था और उस समय राजीव कपूर बड़े एक्टर, डायरेक्टर और प्रोडूसर थे. वहीं ये थप्पड़ वाला कांड कश्मीर में हुआ था जब सलमान खान और ऋषि कपूर के फिल्म की शूटिंग हो रही थी और ये शूटिंग एक ही जगह पर चल रही थी. जहाँ सलमान खान फिल्म सनम बेवफा तो वहीं ऋषि कपूर फिल्म हिना की शूटिंग कर रहे थे जो राज कपूर बना रहे थे. वहीं इस दौरान दोनों फिल्मों की टीमें भी एक ही होटल में स्टे कर रही थीं.

एक्ट्रेस जेबा बख्तियार की वजह से हुआ विवाद 

इसी बीच एक्टर राज कपूर का निधन हो गया था और इसके बाद राजीव, रणधीर और ऋषि कपूर ने मिलकर हिना का काम पूरा किया. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार हीरोइन थीं. जिनको सलमान खान ने एक रात डिनर पर ले जाने के लिए अप्रोच किया और ये बात जब राजीव कपूर को पता चली तो वो गुस्से में लाल हो गये क्योंकि राजीव नहीं चाहते थे कि जेबा का नाम कहीं और जोड़ा जाए.

hina movie
Source-Google

सलमान खान ने जेबा को जिस जगह डिनर पर बुलाया राजीव भी उसी जगह पर चले गये. वहीं जब जेबा सलमान खान के साथ डिनर करने के लिए वहां पहुंचीं तो राजीव कपूर उसी टेबल पर बैठे हुए थे जो सलमान खान ने जेबा के साथ डिनर करने के लिए बुक किया था और इस बीच दोनों में हाथपाई हो गयी.

राजीव और सलमान खान के बीच हुई हाथापाई 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच पहले काफी बहस हुई और बातों-बातों में ये बहस इतनी बढ़ गयी कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई और राजीव ने सलमान  खान को थप्पड़ मार दिया लेकिन इस सलमान खान कुछ नहीं कहा और वो वहां से चले गये.

वहीँ इस थप्पड़ कांड के बाद जहाँ लगा कि अब दोनों ही फिल्म के बनाने में अड़चन आ सकती है तो वहीँ ऐसा कुछ नहीं हुआ. अगले दिन तय समय पर दोनों ही फिल्म के कलाकार सेट पर आये और शूटिंग पूरी हुई, जहाँ एक तरफ हिना फिल्म की शूटिंग पूरी हुई तो वहीं सलमान खान ने भी अपनी फिल्म सनम बेवफा शूटिंग  पूरी की. इसी के साथ इस थप्पड़ कांड के बाद सलमान खान और जेबा की दोस्ती पर कोई खास असर नहीं पड़ा और इसके बाद भी ये दोनों कई मौके पर साथ में नजर आये.

Also Read- जब बॉलीवुड से बोरिया बिस्तर समेटकर वापस जा रहे थे अमिताभ बच्चन, इस तरह हुए कामयाब. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here