क्या 6 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की नैया पार लगा पाएगी ये फिल्म?

क्या 6 फिल्में फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार की नैया पार लगा पाएगी ये फिल्म?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (akshay kumar) इस समय फ्लॉप का टैग लेकर घूम रहे हैं क्योंकि उनकी लगातार 6 फिल्में फ्लॉप रही हैं. इस फ्लॉप का टैग उतरने के लिए खिलाडी कुमार एक बार फिर से कॉमेडी (akshay  comedy movie) वाली फिल्मों में काम करने का विचार कर रहे हैं और अब उनकी आने वाली 3 फ़िल्में उनके सिर से फ्लॉप का टैग हटा सकती है. 

Also Read- इन 7 Real Heroes का रोल निभा चुके हैं अक्षय कुमार , जानिए कैसा रहा फिल्म का हाल.

कॉमेडी फिल्मों से करेंगे वापसी 

अक्षय की लगातार 6 फिल्में फ्लॉप रही हैं. जिसके बाद अब वो कॉमेडी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इस साल अक्षय कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी के नए पार्ट में नजर आ सकते हैं. वहीं इस साल अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3), वेलकम  3 (Welcome 3) और आवारा पागल दीवाना 2 (Awara Paagal Deewana 2) फिल्में रिलीज होने वाली हैं और ये फिल्में अब नए पार्ट के साथ रिलीज होंगी. अब अक्षय कुमार अपनी पुरानी फिल्मों के सीक्वल में कॉमेडी तड़का लगाएंगे. 

ये तीन फिल्में होंगी रिलीज़ 

फिल्म फिर हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार राजू का आईकॉनिक किरदार में नजर आएंगे. वेलकम 2 और फिल्म आवारा दीवाना पागल के सीक्वल आवारा दीवाना पागल 2 में भी अक्षय कुमार कॉमेडी करते हुए नजर आयेंगे. पहले भी इन कॉमेडी फिल्मों में अक्षय कुमार ने खूब जलवा बिखेरा है. वहीं इन फिल्मों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद इस बार अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हिट साबित हो. 

लगातार फ्लॉप हुईं 6 फिल्में

अक्षय कुमार की साल 2022 की शुरुआत एक्टर ने ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) से की, जिसके बाद ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) रिलीज हुई, ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) एक्टर की अगली फिल्म थी और फिर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई ‘राम सेतु’ (Ram Setu). इसी साल ओटीटी पर अक्षय कुमार की ‘कठपुतली’ (Cuttputlli) भी आई. 2023 में अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ (Selfiee) रिलीज हुई लेकिन ये सभी फिल्म फ्लॉप हो गयी. 

Also Read- गुड न्यूज से लेकर गोल्ड तक अक्षय कुमार की इन 10 लो बजट फिल्म ने करी करोडो की कमाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here