छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में दिखे अक्षय कुमार, लोगों ने दी ये एडवाइस

छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में दिखे अक्षय कुमार, लोगों ने दी ये एडवाइस

छत्रपति शिवाजी महाराज के अवतार में नजर आएंगे अक्षय कुमार 

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार नाम से मशहूर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मराठी फिल्म में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं 6 दिसंबर को उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ का फर्स्ट लुक (first look) शेयर किया है और इस विडियो में अक्षय छत्रपति शिवाजी महाराज  (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद लोगों ने उन्हें कई सारी एडवाइस दी है. 

Also Read- रणबीर से पहले इन लोगों के साथ था आलिया भट्ट का अफेयर, देखें लिस्ट.

अक्षय ने शेयर किया फिल्म का फर्स्ट लुक

अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। अक्षय द्वारा शेयर की गयी विडियो में वो  शिवाजी के गेटअप नजर आ रहे हैं. वहीं इस पोस्ट में उन्होंने जय भवानी, जय शिवाजी।

छत्रपति शिवाजी का किरदार को लेकर कही ये बात 

इसी के साथ फर्स्ट लुक से पहले अक्षय ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी देते हुए शिवाजी महाराज की फोटो शेयर की थी, जिसमें कांच के फ्रेम में अक्षय की झलक भी दिखाई दे रही है। फोटो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा-‘आज मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है। मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से अपना पूरा प्रयास करुंगा!

यूजर्स ने दी ये एडवाइस 

सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर होने के बाद एक यूजर ने अक्षय कुमार को छुट्टी लेने की सलाह दी. इसी के साथ एक यूजर रणवीर बेहतर इस रोल के लिए बेहतर बताया. तो वहीं एक यूजर का मानना है कि अक्षय कुमार ने शिवाजी महाराज के रोल का मजाक बना दिया है. एक यूजर ने तो अक्षय को वीर शिवाजी के रोल के लिए टिप्स तक दे दिए. लिखा- महाराज कुपोषित नहीं थे. प्लीज  मसल्स बनाएं और वजन भी बढ़ाएं ताकि आप वॉरियर नजर आएं. यूजर्स ने खिलाड़ी कुमार को सॉरी कहा है. उनका मानना है इस रोल के लिए और भी बेहतर ऑप्शन थे. यूजर लिखता  है- अरे, सबसे घटिया चीज जो मराठा साम्राज्य के साथ हुई वो ये हुई वो ये कि अक्षय शिवाजी महाराज बने हैं. इसी के साथ कई सारे यूजर्स ने उन्हें कई  सारी एडवाइस दी. 

2023 में रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार की इस फिल्म 2023 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। मराठी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी इस फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा. बता दें कि इससे पहले भी खिलाड़ी कुमार पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आ चुके हैं।

Also Read- पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द भी नहीं फिर भी बैन हो गयी बॉलीवुड की ये फ़िल्में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here