2023 में अक्षय कुमार इन 6 फिल्में के जरिये उतारेंगे FLOP का टैग

2023 में अक्षय कुमार इन 6 फिल्में के जरिये उतारेंगे FLOP का टैग

नयी अवतार में नजर आएंगे अक्षय कुमार 

साल 2022 अक्षय कुमार के लिए अच्छा नही इस वार उनकी सभी फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई जिसकी वजह से उन पर FLOP का टैग लग गया. वहीं अब इस FLOP के टैग को हटाने के लिए अक्षय कुमार ने बड़ी तैयारी की है. 

Also Read- मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स हैं ये सितारे, 20 करोड़ यूजर्स करते हैं पसंद.

2023 में 6 फिल्में होगी रिलीज़ 

रिपोर्ट्स के अनुसर, साल 2023 में अक्षय कुमार की 6 फिल्में रिलीज होगी. इतना ही नहीं वे हिंदी के साथ मराठी सिनेमा में भी डेब्यू करते नजर आएंगे. ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि अक्षय की फिल्में धमाका करेंगी। इसी के साथ ये भी कहा गया है कि ये फिल्में 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल होगी. 

फरवरी में होगी पहली फिल्म रिलीज 

नए साल में अक्षय की पहली फिल्म सेल्फी फरवरी में रिलीज होगी लेकिन ये फिल्म बड़े परदे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी. वहीं इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं।

न्यू लुक में नजर आएंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की 2023 में फिल्म कैप्सूल गिल भी आएगी और इस फिल्म में अक्षय कुमार न्यू लुक में नजर आएंगे. ये फिल्म चीफ माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की जिंदगी पर बनी है. वहीं इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड रोल में है।

ओएमजी पार्ट-2 पर बनेगी फिल्म 

वहीं, 2012 में आई फिल्म ओएमजी को लोगों को काफी पसंद किया था। अब इसका सीक्वल 2023 में रिलीज होगा, जिसमें अक्षय शिवजी का रोल प्ले करते नजर आएंगे। 

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 भी होगी रिलीज़ 

इसी के साथ डायरेक्टर अली अब्बास जफर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 भी 2023 में रिलीज़ होगी. वहीं इस फिल्म अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी है। 1998 में इसी टाइटल से रिलीज फिल्म में गोविंदा और अमिताभ बच्चन थे और ये फिल्म हित साबित हुई थी. वहीं बड़े मियां छोटे मियां 2 फिल्म की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी और कहा जा रहा है ये साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। 

2 नयी फिल्मों में भी करेंगे काम 

इसी के साथ अक्षय कुमार तमिल फिल्म सोरारी पोटरू के हिंदी रीमेक में राधिका मदान के साथ नजर आएंगे। वहीं  नए साल में हिंदी के साथ वह मराठी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। वह महेश मांजरेकर की फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में दिखेंगे। फिल्म से जुड़ा उनका पहला लुक भी रिवील हो गया है। बता दें कि अक्षय ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। ये फिल्म बी 2023 में रिलीज होगी।

Also Read-इन 7 Real Heroes का रोल निभा चुके हैं अक्षय कुमार , जानिए कैसा रहा फिल्म का हाल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here