Gangubai Kathiawadi: गूंगबाई फिल्म की कहानी हैं आलिया! दमदार एक्टिंग से जीता दिल, पढ़े मूवी का रिव्यू…

Gangubai Kathiawadi: गूंगबाई फिल्म की कहानी हैं आलिया! दमदार एक्टिंग से जीता दिल, पढ़े मूवी का रिव्यू…

आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी लंबे इंतेजार के बाद आखिरकार रिलीज हो गई। पहली बार इस फिल्म में आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली के साथ काम करती नजर आईं। मूवी काठियावाड़ी की गंगूबाई पर बेस्ड हैं, जिन्हें उनके पति ने कोठे पर महज कुछ रुपयों के लिए बेच दिया था। भंसाली उन्हें की कहानी से लोगों को रूबरू कराने के लिए फिल्म लेकर आए। आलिया इसमें गंगूबाई का रोल निभाती हुई नजर आ रही हैं।

बीते दिनों जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो इसमें आलिया की गंगूबाई के रोल पर आलिया का दमदार और सबसे अलग लुक देखने को मिला। उनकी बॉडी लैंग्वेज से लेकर आवाज तक सबकुछ काफी जबरदस्त लग रहा था। इसके बाद से ही लोग आलिया की इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो ही गया। 

कैसे है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी की बात करें तो गंगूबाी गुजरात के एक काठियावाड़ परिवार से हैं। गंगा के पिता एक बैरिस्टर थे। गंगा एक अच्छे परिवार से संबंध रखती थीं। हालांकि जब वो 16 साल की थीं, तो गंगा को पिता के साथ काम करने वाले एक शख्स रमणिक के प्यार में पड़ जाती हैं। 

गंगा का सपना मुंबई आकर एक एक्ट्रेस बनने का होता है और इसलिए ही वो रमणिक के साथ भागकर गुजरात से मुंबई आ जाती हैं। रमणिक उसे अपने जाल में फंसाता है और मुंबई आकर सिर्फ कुछ रुपये में कमाठीपुरा में बेच देता है। 

शुरू में तो गंगा इस सच को मानने के लिए तैयार नहीं होती, लेकिन फिर उसे इस हकीकत को स्वीकार करना ही पड़ा। इसके बाद गंगा से कमाठीपुरा की सेक्स वर्कर गंगू बन गई। गंगू के जीवन में बदलाव उस वक्त आता है जब उसकी जिंदगी में डॉन करीम लाला की एंट्री होती है।  गंगूबाई, करीम लाला को अपना भाई मानती है। फिर कमाठीपुरा पर गंगूबाई का राज करने लगती हैं। गंगूबाई सेक्स वर्कर्स के लिए काफी लड़ाई लड़ती हैं। उनको समाज में इज्जत दिलवाने और कानूनी अधिकारों के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ती है। 

आलिया की एक्टिंग लाजवाब

एक्टिंग की बात करें तो आलिया भट्ट का काम लाजवाब हैं। ये आलिया का बेस्ट रोल कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। जिस तरह से उन्होंने इस रोल के लिए खुद को ढाला वो वाकई में काबिले तारीफ है। गंगूबाई के किरदार को आलिया ने अच्छे से जीया। इसके अलावा बाकी किरदारों जैसे विजय राज, अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, सीमा पाहवा, हुमा कुरैशी, इंदिरा तिवारी सभी ने जबरदस्त एक्टिंग की। इसमें आपको ऐसे भी कुछ पल देखने को मिलेंगे, जब आप इमोशनल हो जाएंगे। इसके साथ ही मूवी में कई दमदार डायलॉग आपको सुनने मिलेंगे। 

संजय लीला भंसाली जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं, तो उससे काफी उम्मीदें रहती हैं। इस फिल्म में पहली बार भंसाली और आलिया ने साथ में काम किया। इस फिल्म के जरिए एक बार फिर उन्होंने खुद को साबित कर दिया। उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी को अलग अंदाज में बनाया। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर, म्यूजिक और डांस काफी बढ़िया है। 

लोग दे रहे ऐसे रिव्यू

लोग इस मूवी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू भी देते हुए नजर आ रहे हैं। देखें लोगों को ये मूवी कैसी लग रही हैं…

देखने लायक है फिल्म?

ये फिल्म ऐसी है, जो आपको बांधे रहेगी। आपको ऐसा नहीं लगेगा कि फिल्म छोड़ी जा सकती है। आलिया भट्ट की इसके लिए मेहनत साफ तौर पर देखने को मिलती है। अगर आप आलिया के फैन हैं या उन्हें पसंद करते हैं, तो ये मूवी बिलकुल भी मिस ना करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here