संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म विवादों में… आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर इस वजह से मचा बवाल

संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म विवादों में… आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर इस वजह से मचा बवाल

संजय लीला भंसाली की फिल्म आए और उसको लेकर विवाद ना हो…ऐसा कम ही देखने को मिलता हैं। चाहे वो बाजीराव मस्तानी हो या फिर पद्मावत भंसाली की अधिकतर फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर जाती है। ऐसा ही कुछ अब उनकी एक और फिल्म के साथ हो रहा है। हम बात कर रहे है अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी कीं, जिसमें लीड रोल में आलिया भट्ट नजर आने वाली है। 

कांग्रेस विधायक ने नाम पर जताई आपत्ति

संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होगीं। रिलीज से महीनों पहले ही मूवी विवादों में घिर गई। मूवी को लेकर पहले भी कुछ विवाद हो चुके है, लेकिन अब इसके नाम पर हंगामा शुरू होने लगा है। दरअसल, कांग्रेस के एक विधायक ने फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई और इसे बदलने की मांग कीं। 
दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक अमीन पटेल ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का नाम बदलने की मांग कीं। उनका ये कहना है कि इसकी वजह से काठियावाड़ शहर की छवि खराब होगीं। महाराष्ट्र विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उन्होनें इस मुद्दे को उठाया। 
अमीन पटेल ने कहा कि काठियावाड़ 1950 के दशक जैसा नहीं रहा। वहां की महिलाएं अब अलग अलग कामों में काफी आगे बढ़ रही। इस वजह से फिल्म के नाम को बदला जाना चाहिए।कांग्रेस विधायक ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार से भी हस्तक्षेप करने की मांग कीं। 

वहीं इससे पहले कमाठीपुरा के लोगों ने फिल्म पर नाराजगी जाहिर की। हाल ही में यहां के लोगों ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। उनका कहना है कि फिल्म में हमारी बस्ती को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। अगर भंसाली फिल्म बनानी थीं, तो उनको कमाठीपुरा की आज की अच्छी छवि भी दिखाने की जरूरत थीं।

भंसाली हुए कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की शूटिंग चल रही थीं। अजय देवगन भी फिल्म में कैमियो के लिए शूट कर रहे थे। लेकिन इसी बीच मूवी की शूटिंग रोक दी गई। दरअसल, रणबीर कपूर के बाद अब संजय लीला भंसाली भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जिसकी वजह  से फिल्म की शूटिंग रुकी। डायरेक्टर फिलहाल सेल्फ क्वारंटाइन में है। 

किस पर आधारित है फिल्म की कहानी?

अब आपको बताते हैं कि आखिर कौन थीं गंगूबाई काठियावाड़ी, जिन पर ये फिल्म बनी हैं। गूंगबाई का असली नाम हीगंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। उनका नाता गुजरात के काठियावाड़ से था। गंगा गुजरात के बहुत अच्छे परिवार से थीं। गंगा का सपना मुंबई जाकर हीरोइन बनने का था। 16 साल की छोटी उम्र में ही उन्हें अपने पिता के अकाउंटेंट से प्यार हो गया और वो उसके झांसे में फंस गई। गंगा ने उससे शादी कर ली। उसके पति ने उसे मुंबई में हीरोइन बनने के सपने दिखाए, लेकिन बाद में सिर्फ 500 रुपये में कोठे पर बेच दिया।

इसके बाद गंगा के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए और संघर्षों से लड़ते-लड़ते वो धीरे-धीरे कोठेवाली गूंगबाई बन गईं। गंगूबाई हमेशा ही सेक्सवर्कस के लिए अपनी आवाज उठाया करती थी और साथ ही उन्होनें अनाथ बच्चों के लिए भी कई अच्छे काम किए हैं। बता दें कि भंसाली की इस फिल्म की कहानी एस हुसैनी जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई के एक अध्याय पर बनीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here