सनी देओल के मुंह पर जब अनिल कपूर ने जानबूझकर थूक दिया था

Anil Kapoor deliberately spit on Sunny Deol face
Source-Google

सनी देओल का गुस्सा अक्सर हमने सिर्फ परदे पर देखा हैं लेकिन सनी देओल आम ज़िन्दगी में भी एंग्री मैन हैं और अभी तक इंडस्ट्री के कई सितारे उनका गुस्सा झेल चुके हैं. इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों और सनी देवोल के बीच अच्छे रिश्ते है और अनिल कपूर का नाम भी इसमें शमिल है. अनिल कपूर और सनी देओल की दुश्मनी काफी पुरानी है और अभी तक इन दोनों के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी है.

Also Read- एक्टर सुमित सहगल, जिनका गोविंदा की वजह से हो गया करियर बर्बाद.

सनी ने दबाया था अनिल कपूर का गला 

अनिल कपूर और सनी देओल की दुश्मनी कई साल पुरानी है और इस दुश्मनी की वजह से ये दोनों स्टार साथ में नजर नहीं आते हैं. इन दोनों स्टार के लड़ाई का किस्सा एक फिल्म के शूट के दौरान शुरू हुआ था और अभी तक इन स्टार के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी है.

ये किस्सा 1988 में आई राम अवतार फिल्म के दौरान हुआ जब सनी देओल और अनिल कपूर साथ में काम कर रहे थे. फिल्म में एक सीन था, जिसमें सनी देओल को अनिल कपूर का गला दबाना था. वहीं इस सीन के दौरन सनी देओल इतने जोश में आ गए कि उन्होंने सच में अनिल कपूर का गला दबा दिया. वहीं सीन तो शूट हो गया लेकिन इस सीन को लेकर अनिल कपूर ने सेट पर हंगामा मचा दिया.

anil kapoor and sunny deol 1
Source-Google

इस सीन की वजह से हुए हंगामे के दौरान अनिल का सनी ने लेकर कहा  उन्होंने जानबूझकर उनका गला दबाया है और इसके बाद सनी और अनिल के बीच झगड़ा शुरू हो गया लेकिन बाद में सबके समझने के बाद हंगामा शांत हो गया.

दो बार हुई इन स्टार के बीच लड़ाई 

वहीं इसके बाद दोनों ने फिर ‘इंतकाम’ फिल्म में काम किया. पहले ये दोनों साथ में काम नही करना चाहते थे लेकिन निर्देशक के कहने पर ये दोनों साथ में काम करने लगे लेकिन इस बीच इन दोनों में झगड़ा हो गया और झगड़े कि वजह थूक बना

रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के सीन में अनिल कपूर और सनी देवोल आमना-सामना होना था और इस सीन के दौरन अनिल ने जोश में डायलॉग बोलना शुरू कर दिया. उनका मुंह सनी देओल के इतने पास था कि उनके मुंह से सनी देओल के मुंह पर थूक जाने लगा. सनी देओल ने इसके लिए अनिल कपूर को बार-बार टोका. सनी ने कहा- ‘ठीक से डायलॉग बोलो, क्योंकि सारा थूक मेरे चेहरे पर आ रहा है.’ लेकिन, अनिल नहीं माने और लगातार उनके मुंह पर थूकते रहे.

anil kapoor and sunny deol
Source-Google

लड़ाई के बाद साठग में नजर नहीं आये ये स्टार 

शूट के दौरान अनिल कपूर पर सनी देओल इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने अनिल कपूर का कॉलर तक पकड़ लिया और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. अनिल और सनी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि टीम को दोनों के बीच आना पड़ा. इस लड़ाई के बाद दोनों स्टार्स ने फैसला किया कि अब वह कभी साथ काम नहीं करेंगे.

Also Read- जब बॉलीवुड से बोरिया बिस्तर समेटकर वापस जा रहे थे अमिताभ बच्चन, इस तरह हुए कामयाब. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here