अनिल कपूर ने ठुकाराए 10 करोड़, रिजेक्ट किया पान मसाला का विज्ञापन

Anil Kapoor, Bollywood
Source: Google

अक्सर अपने फिल्म स्टार को फिल्मो के अलावा एड में देखा होगा वही कुछ बड़े फिल्म स्टार्स को आप ने पान-मसाला गुटखे के विज्ञापन में भी देखा होगा. लेकिन इन विज्ञापन के साथ एक्टर्स को काफी ट्रोल भी किया गया था. यहाँ तक की कुछ स्टार्स ने तो माफी भी मांगी. वही अब एक नई खबर सामने आई है की बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने एक पान-मसाला विज्ञापन को रिजेक्ट कर दिया.

ये है पूरा मामला

दरअसल हाल ही में एक खबर सामने आई है कि बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ने एक पान-मसाला विज्ञापन को रिजेक्ट कर दिया. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि अनिल ने इस ऑफर को ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें लगा कि ऑडियंस के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी है. जी हाँ, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर को पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था. अनिल ने तुरंत इस ऑफर को ठुकरा दिया. रिपोर्ट में अनिल के एक करीबी सूत्र के हवाले से कहा गया है, “अनिल कपूर को एक प्रमुख पान मसाला कंपनी ने एक अट्रैक्टिव ऑफर दिया था.”

बता दें, इससे पहले भी कई बड़े एक्टर्स पान-मसाला के नजर आ चुके हैं जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. वही अब इंडस्ट्री में 4 दशक पूरे करने वाले अनिल कपूर ने एक पान-मसाला विज्ञापन को रिजेक्ट कर दिया. अनिल कपूर ने हमेशा स्वस्थ रहने और हेल्दी खाने को बढ़ावा दिया है. वे अपनी वैल्यू को पैसों से ऊपर रखते हैं. वे ब्रांड एंडोर्समेंट को सावधानी से चुनते हैं. हाल के दिनों में, कार्तिक आर्यन और जॉन अब्राहम जैसी हस्तियों ने भी तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करने से इनकार कर दिया है.

Also read : Bigg Boss 18: ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा के बाद इस कंटेस्टेंट का बंधा ‘बिग बॉस 18’ के घर से बोरिया-बिस्तर.

अमिताभ बच्चन-अक्षय कुमार ने मांगी थी माफी

इससे पहले अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां लोकप्रिय पान मसाला विज्ञापनों से जुड़ी हुई हैं. इन अभिनेताओं को ब्रांडों का समर्थन करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा. अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने आलोचना के बाद माफ़ी मांगी थी और वादा किया था कि वह फिर कभी पान मसाला का समर्थन नहीं करेंगे.

Also read : अब तक का सबसे बड़ा क्लैश! दिवाली पर टकराएंगी सिंघम अगेन और भूल भुलैया-3, मेकर्स में छिड़ा ‘महायुद्ध’.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here