इंडस्ट्री का सबसे बड़ा कंजूस एक्टर, सलमान को झांसा देकर कमाए लिए थे 50,000 डॉलर.

Salman Khan and Chunky Panday
Source: Google

मुझे लगता है मेरे जैसा कंजूस इंसान दुनिया का पहला और आखिरी इंसान होगा. कंजूसी की हद होती है. मगर हम आपको आज ऐसी शख्सियत के बारे बता रहे हैं जिसे बॉलीवुड का सबसे बड़ा कंजूस इन्सान माना जाता था. लेकिन उसकी कंजूसी के किस्से भी कम रोचक नहीं है. इस एक्टर ने तो हद ही, कर दी थी विदेश में जाकर न सिर्फ सलमान खान को झांसा दिया बल्कि 50,000 डॉलर की कमाई भी की थी. तो चलिए कौन हैं ये एक्टर इस लेख में आपको आपको बताते हैं.

कौन है ये एक्टर

बॉलीवुड में कई लोकप्रिय एक्टर्स हैं, जो फिल्मो में कमाल का एक्शन करते नज़र आते है. लेकिन हम आपको बॉलीवुड के ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जो एक्टिंग के साथ जिसे इंडस्ट्री का सबसे कंजूस एक्टर का टैग मिला हुआ है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि चंकी पाण्डेय है. जी हाँ, 500 रुपये तो दूर की बात इस एक्टर की जेब से 50 रुपये भी नहीं निकलते हैं एक बार तो इस एक्टर ने सलमान खान के नाम पर 50 हजार डॉलर ऐंठ लिए थे. क्या है ये मस्त किस्सा चलिए आपको बताते है. दरअसल, एक इंटरव्यू में चंकी पाण्डेय ने सलमान से जुड़े इस किस्से का जिक्र खुद किया था. चंकी पाण्डेय ने बताया कि एक बार वो स्टार सलमान खान के साथ साउथ अफ्रीका गए थे. वहां भी सलमान खान की काफी बढ़ी फैन फॉलोइंग थी, जो उनकी एक झलक के लिए बेकरार थे.

चंकी ने आगे बात करते बताया कि बस डील ये थी कि सलमान को मुझे उस दुकान पर ले जाना था. ‘मैंने सलमान से कहा, चलो शॉपिंग करने चलते हैं, मैं तुम्हें शौपिंग करवाऊंगा’ वो तैयार हो गए. फिर हम दोनों एक जगह शॉपिंग करने गए. मैंने उन्हें फ्री में जीन्स और जूते दिलाए. बाद में सलमान को पता चला कि मैंने उन्हें वहां लाने के लिए दुकानदार से 50,000 डॉलर लिए थे. इसके अलवा चंकी अपने ह्यूमर के लिए ही नहीं कंजूसी को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं. फराह खान ने उन्हें इंडस्ट्री में सबसे बड़े कंजूस बताया था.

Also Read: अमिताभ बच्चन की वो फिल्म जिसमें बहू ऐश्वर्या राय थीं विलेन, जानें जोड़ी हिट रही या फ्लॉप?.

चंकी पाण्डेय की डेब्यू फिल्म

बता दे, चंकी पांडे ने साल 1987 में पहलाज निहलानी की फिल्म ‘आग ही आग’  से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म सुपरहिट रही और फिर उन्हें काम मिलने लगा. इसके बाद चंकी पाण्डेय ने ‘तेजाब’, ‘खतरों के खिलाड़ी’ ‘ ‘जहरीले’ और ‘आंखें’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आखिरी बार वह ‘पॉप कौन’ सीरीज में नजर आए थे.

Also Read: Bigg Boss 18: हो गया कंफर्म इन स्टार्स की एंट्री हुई पक्की .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here