संजय दत्त को दिया धोखा और खत्म हो गया इस डायरेक्टर का करियर

controversy between actor sanjay dutt and director sanjay gupta
Source-Google

एक्टर संजय दत्त जिनकी एक्टिंग का जलवा कुछ ऐसा की है वो हर किरदार में ढल जाते हैं. परदे पर रोमांस करना हो या एक्शन या कॉमेडी एक्टर संजय दत्त हर किरदार को बेहतरीन तरीके से पेश करते हैं और ये ही बात है कि एक्टर संजय दत्त को जलवा आज भी फिल्मों में नजर आता है. एक्टर संजय दत्त ने लगभग बॉलीवुड के सभी डायरेक्टर के साथ काम किया. जहाँ कहा जाता है कि फिल्म के डायरेक्टर की वजह से एक एक्टर का स्टार बनता ही तो वहीं एक्टर संजय दत्त की वजह से एक डायरेक्टर का 25 साल का करियर बर्बाद हो गया और इस वजह संजय दत्त को धोखा देना था.

Also Read- जब सुनील शेट्टी के कदमों में गिर गए थे इमरान हाशमी. 

संजय दत्त के साथ काम करके मिली सफलता 

जिस डायरेक्टर की हम बात कर रहे हैं उस डायरेक्टर का नाम संजय गुप्ता है. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने फिल्म ‘आतिश : फील द फायर’ डायरेक्ट करके अपनी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, आदित्य पंचोली जैसे कलाकार थे और ये फिल्म हिट साबित हुई. इस फिल्म के बाद जहाँ संजय दत्त और संजय गुप्ता की दोस्ती शुरुआत हुई तो वहीं इन दोनों ने साथ में कई सारी फिल्मों में भी काम किया. फिल्मों में काम करने के दौरान इनकी दोस्ती और गहरी हुई और इंडस्ट्री में इन दोनों की दोस्ती मिसाल दी जाने लगी.

जहाँ संजय गुप्ता के साथ कई सारी फिल्मों में काम करने के बाद संजय दत्त का बुरा वक़्त भी शुरू हुआ और उनके ऊपर टाडा का केस लगा साथ ही उन्हें जेल भी जाना पड़ा तो वहीँ इन सबके बीच संजय गुप्ता और संजय दत्त की दोस्ती बनी रही पर एक वक़्त आया जब इन दोनों के बीच विवाद हो गया और ये दोस्ती टूट गयी.

इस फिल्म की वजह से टूट गयी दोस्ती 

दरअसल, संजय गुप्ता और संजय दत्त ने साथ में एक फिल्म बनाई और इस फिल्म का नाम जिंदा था. इस फिल्म के बाद ही इन दोनों के बीच मनमुटाव हो गया इसकी वजह पैसा बना. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म जिंदा के सपोर्टिंग कास्ट की काम करने की पेमेंट संजय गुप्ता ने नहीं की और इस बात की खबर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त को मिली मान्यता दत्त कि वजह से फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट को उनके पैसे मिले. वहीं ये बात मान्यता ने संजय को भी बताई और ये बात संजय दत्त को पसंद नहीं है साथ ही मान्यता ने संजय दत्त को सलाह दी कि वो संजय गुप्ता से दूर रहे हैं जिसके बाद इन दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया और दोनों की दोस्ती टूट गयी वहीं दोस्ती टूट जाने का असर संजय गुप्ता के करियर पर भी पड़ा.

डायरेक्टर का करीयर हुआ बर्बाद 

एक इंटरव्यू में संजय गुप्ता ने ये माना कि संजय दत्त से दोस्ती टूटने के बाद उनके रास्ते अलग हो गये लेकिन संजय ने कभी किसी को उनके साथ काम करने से मना नहीं किया पर उनके आस पास के लोगों ने दूसरे लोगों से कहा कि गुप्ता के साथ काम नहीं करेंगे. वो बहुत मुश्किल वक्त था. मैंने हार मान ली थी. मैं खंडाला में एक होटल पर काम कर रहा था और सप्ताह में चार दिन वहां जाने लगा. इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने के कारण मैंने इसे ही भविष्य मान लिया पर इस बीच उन्होंने शूटआउट के सीक्वल बनाने का सोचा और इसके लिए एकता कपूर से बात की साथ ही जॉन अब्राहम और अनिल कपूर से मुलाकात की थी. हालांकि इन सितारों को ये भी कहा गया था कि वे संजय गुप्ता के साथ काम ना करें लेकिन अनिल कपूर ने इस मामले में संजय गुप्ता का समर्थन करते हुए कहा था कि अगर संजू मुझे सीधे तौर पर कहेगा कि मैं संजय गुप्ता के साथ काम ना करूं तो मैं नहीं करूंगा.

वहीं साल 2015 में संजय गुप्ता के सेट पर संजय दत्त उनसे मिलने के लिए आए और ये मुलाकात 8 साल के बाद हुई जिसके बाद खबर आई अब दोनों के बीच चीजें सामान्य हो गयी है.

Also Read- जानिए क्या था विवाद, जब सरोज खान ने सलमान को कहा था रोटी अल्लाह देता है..तुम नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here