फिर बॉलीवुड पर छाय संकट: लगे हैं करोड़ों दांव पर..ये फिल्में फिर रिलीज से अटकी!

फिर बॉलीवुड पर छाय संकट: लगे हैं करोड़ों दांव पर..ये फिल्में फिर रिलीज से अटकी!

कोरोना काल में बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बीते करीब एक साल से किसी भी बड़े स्टार की फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो पाई। इस साल की शुरुआत में ऐसे हालात लग रहे थे कि अब सबकुछ सामान्य हो जाएगा और एक बार फिर से सिनेमाघरों में रौनक लौटेगी। लेकिन कोरोना ने करवट बदला और सारे प्लान्स धरे के धरे रह गए। 

2021 में जब कोरोना की रफ्तार धीमी होती हुई नजर आई, तो कई बड़ी फिल्मों से रिलीज का ऐलान हुआ। रूही और मुंबई सागा जैसी कुछ फिल्में थिएटर्स में भी आई। वहीं अब इसके आगे यानी जो फिल्मों रिलीज होने की तैयार थीं, जिन पर अब संकट के बादल छा गए हैं। इसमें सलमान खान की राधे, जॉन की सत्यमेव जयते 2 जैसी कई बड़ी फिल्में लिस्ट में हैं। 

बीते साल भी हुआ खूब नुकसान

2020 में कोरोना महामारी और इसकी वजह से लगे लॉकडाउन के चलते एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री को करीब 2 हजार करोड़ का नुकसान होने की खबरें सामने आई थीं। वहीं एक बार फिर से देश पर जो ये वायरस का संकट छाया है, उसकी वजह से बॉलीवुड के फिर से करोड़ों रुपये दांव पर लगे हुए हैं।

इस साल रिलीज होनी 35 से ज्यादा फिल्में

साल 2021 में 35 से ज्यादा ऐसी फिल्में थीं, जिनकी रिलीज डेट फाइनल हो गई थीं। जिसमें कई बड़ी फिल्में भी शामिल हैं। लेकिन अब कोरोना के इस प्रकोप की वजह से इन फिल्मों की रिलीज पर संकट छा गया। तमाम तरह की पाबंदियों की वजह से एक बार फिर से फिल्मों की रिलीज टलने का सिलसिला शुरू हो गया। कई फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई, तो कुछ अभी कतार में हैं। 

टल चुकी हैं कई फिल्में…

अब तक हाथी मेरे साथी, चेहरे, सूर्यवंशी, 99, बंटी और बबली 2, थलाईवी जैसी फिल्मों को पोस्टपोन किया जा चुका है। जबकि राधे और सत्यमेव जयते 2 की रिलीज डेट टलना लगभग तय है। ये दोनों ही मूवी अगले महीने ईद पर रिलीज होने जा रही थीं, लेकिन अब इसकी संभावनाएं कम है। 

वहीं इसके अलावा अक्षय की बेलबॉटम, 83, गंगूबाई काठियवाड़ी और शमशेरा जैसी कई फिल्में भी अगले आने वाले महीनों में रिलीज होनी है, जिन पर भी अब संकट छा गया। देखना होगा कि आगे आने वाला समय बॉलीवुड के लिए कैसा रहता है? कब फैंस को एक बार फिर से अपने पंसदीदा स्टार की फिल्म को थिएटर में देख पाते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here