बच्चन फैमिली की बेटी श्वेता बच्चन के नहीं है घरवालों से अच्छे रिश्ते, इस वजह से शुरू हुआ विवाद

Bachchan family Shweta Bachchan does not have a good relationship
Source- Google

“रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं…नाम है शहंशाह…हईं…” ये डायलॉग बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का है और कई मौके पर अमिताभ इस डायलॉग को बोलते रहते हैं लेकिन इस बाप की बेटी यानि की अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के बच्चन परिवार से रिश्ते कुछ अच्छे नहीं है दरअसल, कई मौके पर सबकी फेवरेट बच्चन फैमिली की बॉन्डिंग कैमरे के आगे देखने को मिल जाती है लेकिन इस बच्चन फैमिली की बेटी से जुड़े कई सारे किस्से हैं जो ये बताते हैं कि श्वेता बच्चन की बच्चन फैमिली के बीच प्यार कम टकरार ज्यादा है.

Also Read- महारानी गायत्री देवी जिनके हुस्न के दीवाने थे अमिताभ, सुंदरता पर लिख डाला था ब्लॉग

जया बच्चन है बेटी श्वेता के डिवोर्स की वजह 

एक रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिक के समाने जहाँ जया बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं लेकिन सच ये हैं कि जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन एक दुसरे को पसंद नहीं करती है और इसके पीछे की वजह श्वेता की शादी है. कहा जाता है कि मां जया के दबाव के कारण श्वेता को जल्दी शादी करनी पड़ी थी और श्वेता की ये शादी सही तरीके से नहीं चला पाई और इसकी वजह से वो अपनी माँ को मानती है श्वेता जया बच्चन को अपनी इस ज़िंदगी और डिवोर्स की वजह मानती हैं. और इस वजह से इन दोनों के बीच रिश्ते अच्छा नही हैं.

bacchan family
Source- Google

श्वेता और ऐश्वर्या के बीच नहीं है अच्छा रिश्ता

इसी के साथ खबर ये भी है कि श्वेता बच्चन का भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रिश्ता अच्छा नहीं है और इन दोनों के बीच दूरियों की वजह से करिश्मा कपूर है. दरअसल, श्वेता और करिश्मा कपूर काफी क्लोज़ फ्रेंड्स हैं और इस वजह से श्वेता चाहती थीं कि करिश्मा कपूर उसकी भाभी बने  यानि कि अभिषेक की शादी ऐश्वर्या राय न होकर करिश्मा कपूर से होती और इस वजह से श्वेता ऐश्वर्या को पसंद नहीं करती है.

Aishwarya Rai Abhishek Bhachan and Sweta Bachchan
Source- Google

श्वेता बच्चन का हो चुका है तलाक हो चुका है

इसी के साथ श्वेता बच्चन से जुड़ा विवाद उनके पति को लेकर है. दरअसल, श्वेता बच्चन जहाँ  अपनि बेटी, बेटे समेत बच्चन फॅमिली के साथ नजर आती है तो वहीं वो अपने पति के साथ नजर नहीं आती है ऐसा इसलिए क्योंकि श्वेता बच्चन का डिवोर्स हो चुका है. पिछले कुछ सालों से श्वेता अपने माता-पिता के साथ ही रह रही हैं. इसी वजह से वो अपनी बेटी के साथ तो नजर आती है लकिन उनके पति कही नजर नहीं आते हैं. वहीँ कई मौके पर इस बात को सवाल किया गया हैं लेकिन बात को छुपा दिया कि श्वेता बच्चन का डिवोर्स हुआ है.

Also Read- 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अमजद खान अपने धोबी की मदद से कर पाए गब्बर का रोल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here