डेब्यू फिल्म और बॉलीवुड का ये एक्टर बना सोनम और दीपिका के बीच दुश्मनी की वजह

sonam deepika war
Source- Google

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण जिनकी दुश्मनी तब शुरू हुई जब ये दोनों एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू कर रही थी. फिल्म रिलीज़ हुई और दोनों में एक एक्ट्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी और इंडस्ट्री में इन एक्ट्रेस के बीच जंग की शुरुआत हुई.  इसके बाद कई मौके आए जब इन एक्ट्रेस की फिल्म दोबारा बॉक्स ऑफिस पर टकराई तो वहीं कई जगहों पर इन दोनों एक्ट्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ कमेंट्स भी किए. इसी बीच इन दोनों एक्ट्रेस के बीच  दुश्मनी की वजह से बॉलीवुड का एक एक्टर भी बना जो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गया लेकिन इन एक्ट्रेस के बीच ये दुश्मनी आज भी जारी है.

Also Read-हेमा मालिनी की इस फिल्म की वजह से शुरू हुई अनिल कपूर और गोविंदा के बीच दुश्मनी. 

एक्ट्रेस के बीच साल 2007 में शुरू हुई दुश्मनी

सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण इन दोनों एक्ट्रेस के बीच दुश्मनी साल 2007 में शुरू हुई. इस साल सोनम कपूर अपनी डेब्यू फिल्म सांवरिया से एंट्री कर रही थी तो वहीं दीपिका भी फिल्म ओम शांति ओम से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म टकराई और जीत दीपिका की हुई और इस तरह ये दुश्मनी शुरू हुई.

deepika and sonam film
Source- Google

इसके बाद दोनों के बीच रणबीर कपूर इस दुश्मनी की बड़ी वजह बने. रणबीर ‘सांवरिया’ की शूटिंग के दौरान सोनम के करीब थे, लेकिन बाद में दीपिका के करीब आ गए. वहीं रणबीर को दीपिका के साथ होने की वजह से सोनम का गुस्सा बढ़ गया और वो कई मौकों पर उन्होंने इनके रिश्तों पर कमेंट्स किए.

deepika and sonam
Source- Google

दुश्मनी की वजह बना ये एक्टर 

इसके बाद रणबीर कपूर दीपिका से अलग होकर कैटरीना कैफ के साथ चले गए जिसके बाद इन दोनों एक्ट्रेस के बीच दोस्ती हुई थी और इन दोनों ने रणबीर के खिलाफ भी बोला. ये बात साल 2010 की है जब सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में नजर आई थीं. शो में करण ने रणबीर कपूर से भी जुड़ा एक सवाल पूछा आप कि रणबीर कपूर के किस तरह का गिफ्ट देना चाहेंगी. तो इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा था कि वह उन्हें कंडोम का पैकेट गिफ्ट करना चाहेंगी. क्योंकि वे इसका यूज सबसे ज्यादा करते हैं.

sonam deepika and ranbir
Source- Google

वहीं, इस शो के दौरान जब करण ने सोनम कपूर के एक्सब्वॉयफ्रेंड के तौर पर रणबीर से लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा था- वो एक दोस्त के तौर पर अच्छे इंसान है लेकिन ब्वॉयफ्रेंड भी अच्छे होंगे यह कहना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि मैं इस बारे में ज्यादा जानती नहीं हूं.

 एक्ट्रेस के बीच शुरू हुआ कोल्ड वॉर

deepika and sonam
Source- Google

वहीं इस तरह के जवाब देने के बाद दीपिका ने ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म के दौरान रणबीर से दोस्ती कर ली थी और इस वजह से  सोनम और दीपिका की फिर दोस्ती टूट गयी. इस दुश्मनी का असली चेहरा तब नजर आया जब दीपिका रणबीर की उस बर्थडे पार्टी में पहुंच गईं जहां सोनम को नहीं बुलाया गया था. जिसके बाद इन दोनों के बीच कोल्ड वॉरशुरू हुआ. जहाँ सोनम ने मीडिया के सामने रणबीर की गर्लफ्रेंड कैटरीना की तारीफ की तो वहीँ इसके जवाब में दीपिका के नजदीकी ने मीडिया के सामने कहा कि जिन फिल्मों को दीपिका ठुकरा रही हैं, वह फिल्में सोनम को ऑफर की जा रही हैं और इस तरह ये कोल्ड वर विवाद में तब्दील हो गया.

deepika and sonam weeding
Source- Googleअभी भी जारी है जंग 

वहीं इस विवाद के बीच कई बार इनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराई और इस तरह इन दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ती गयी. कहा ये भी जाता है कि दोनों एक्ट्रेस ने इवेंट का बहाना बनाकर एक दूसरे को अपनी शादी में नहीं बुलाया. जहाँ इन दोनों एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रणबीर हर बार नयी एक्ट्रेस को डेट करते आगे बढ़ते गये और आखिर में उन्होंने अलिया भट्ट के साथ शादी कर ली तो वहीं ये दोनों एक्ट्रेस के बीच ये दुश्मनी की जंग आज भी जारी है.

Also Read-इस वजह से एक्ट्रेस महिमा चौधरी का करियर हुआ बर्बाद, शाहरुख की सुपरहिट फिल्म से किया था डेब्यू. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here