कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर बुरीं फंसी गौहर खान…FIR दर्ज होने के बाद अब FWICE ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया बैन!

कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर बुरीं फंसी गौहर खान…FIR दर्ज होने के बाद अब FWICE ने लिया बड़ा एक्शन, लगाया बैन!

देश में एक बार फिर से कोरोना यू-टर्न ले चुका है। कई राज्यों में
कोरोना का खतरा दोबारा से बढ़ने लगे है
, जिसमें
सबसे आगे महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से बुरा हाल है। अकेले इसी
राज्य से रोजाना 15 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आने लगे है। दोबारा से कोरोना
के मामलों में बढ़ोत्तरी की एक बड़ी वजह लापरवाही भी बताई जा रही है।

कोरोना के खतरे को कम
होता देख लोग लापरवाह हो गए। कोरोना के नियमों को लेकर अब पहले की तरह लोग सतर्क
नहीं है। सिर्फ आम लोग ही नहीं अब कुछ सेलिब्रिटीज भी कोरोना नियमों का ठीक से
पालन करते नजर नहीं आ रहे। इसी वजह से अब एक्ट्रेस गौहर खान अब मुश्किलों में फंस
गई हैं।

FWICE ने उठाया बड़ा कदम

दरअसल, कोरोना
से जुड़े नियमों की धज्जियां उड़ाना गौहर खान को भारी पड़ गया। एक्ट्रेस के खिलाफ
 
FIR तो दर्ज कराई ही जा चुकी है। साथ ही साथ इसको लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न
इंडिया सिने एम्प्लॉइज (
FWICE) ने भी बड़ी कार्रवाई। FWICE ने गौहर के लापरवाही वाले रवैये को
देखते हुए उनको दो महीने तक इंडस्ट्री से बैन करने का फैसला लिया।

वहीं इसको लेकर FWICE के अध्यक्ष बी. एन.
तिवारी ने एक न्यूज चैनल से बात की और गौहर के रवैये को गैर जिम्मेदाराना बताया।
उन्होनें कहा कि ऐसा करते हुए गौहर ये भूल गई कि उन्होनें कितने लोगों की जिंदगी
को खतरे में डाला।
 BMC ने होम क्वारंटीन के
लिए उनके हाथों पर स्टैम्प भी लगाई थी
, इसके
बावजूद वो घर से बाहर निकली और शूटिंग पर गई। उनके इस बर्ताव को कतई सही नहीं
ठहराया जा सकता।
 

गौहर पर लगे हैं ये आरोप

बता दें कि मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक गौहर पर ये आरोप लगे हैं कि उन्होनें होम क्वारंटाइन के
नियमों का उल्लंघन किया। कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद वो शूटिंग का हिस्सा
बनी और लोगों की जान को खतरे में डाला। इसको लेकर
 BMC ने गौहर के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज कराया गया।

टीम की तरफ से दिया गया ये बयान

वहीं इस पूरे मामले
को लेकर गौहर खान की टीम की तरफ से सफाई भी दी गई। एक बयान जारी कर कहा गया कि कई
जांच कराने के बाद गौहर की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है। वो
 BMC के साथ पूरा सपोर्ट कर रही हैं। उन्हें
लेकर किसी भी तरह की अटकलें लगाना सही नहीं है।
  बयान
में ये भी कहा गया कि सबसे अनुरोध हैं कि वो किसी तरह की अफवाहें ना फैलाएं। गौहर
की भावनात्मक स्थिति को समझें क्योंकि 10 दिन पहले ही उन्होनें अपने पिता को खोया
हैं। ये उनके लिए काफी मुश्किल समय हैं। उन्हें दुख के इस वक्त में संभलने दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here