Aryan Khan के सपोर्ट में उतरे Hrithik Roshan, तो फिर बीच में आईं कंगना, लताड़ लगाते हुए कहा ये..

Aryan Khan के सपोर्ट में उतरे Hrithik Roshan, तो फिर बीच में आईं कंगना, लताड़ लगाते हुए कहा ये..

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए हैं। उनके बेटे आर्यन ड्रग्स केस के चलते मुसीबतों में हैं। NCB ने बीते दिनों क्रूज में हो रही एक पार्टी में छापा मारा था, जिसमें आर्यन खान भी शामिल थे। NCB ने दावा किया कि इस पार्टी से भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई। इसके बाद एजेंसी के शिकंजे में शाहरुख के बेटे भी आ गए थे।

Aryan के सपोर्ट में उतर रहे सेलेब्स

एक तरफ तो ड्रग्स केस में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर आर्यन के साथ साथ शाहरुख खान भी लोगों के निशाने पर हैं। तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड इस दौरान शाहरुख और उनके बेटे के सपोर्ट में खड़ा हुआ नजर आ रहा है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शाहरुख और आर्यन के समर्थन में बोलते हुए नजर आ चुके हैं। 

ऋतिक ने किया पोस्ट, तो कंगना भड़की

इस बीच बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत ने भी इस पूरे मामले पर एक पोस्ट किया। आर्यन खान को लेकर कंगना के निशाने पर एक बार फिर से ऋतिक रोशन आ गए हैं। दरअसल, ऋतिक भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शुमार हैं, जो आर्यन के सपोर्ट में उतर आए। ऋतिक ने आर्यन का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया था।

वहीं अब ऋतिक की पोस्ट पर कंगना का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ऋतिक को आर्यन का सपोर्ट करने के लिए लताड़ लगाई और कहा कि ऐसी चीजों का समर्थन करना भी जुर्म है। साथ ही उन्होंने इस दौरान आर्यन को इससे सीखने की भी सलाह दी। 

कंगना ने आर्यन को दी ये सलाह

अपनी पोस्ट में कंगना ने लिखा- ‘अब सभी माफिया पप्पू आर्यन का बचाव करने के लिए आगे आ रहे हैं। हम गलती करते हैं, लेकिन इस चीजों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। मुझे मालूम है कि वो (आर्यन) को इन चीजों से समझ आएगीं। मुझे पूरी उम्मीद हैं कि वो इससे सीखेगा और बेहतर बन सकेगा। जब कोई नाजुक स्थिति में हो तो इसके बारे में गॉसिप ना की जाएं। उनको ये एहसास कराना कि उन्होंने कोई गलती नहीं की, अपराध है।

एक ओर तो कंगना ने अपनी इस पोस्ट के जरिए आर्यन खान को सीखने की हिदायत दी, दूसरी तरफ बातों ही बातों में ऋतिक रोशन पर भी निशाना साधा। 

बता दें कि इससे पहले ऋतिक ने आर्यन खान के नाम एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने जिंदगी के उतार-चढ़ावों से सीखने की सलाह दी है। ऋतिक ने कहा कि कठिन परिस्थिति ईश्वर मजबूत लोगों के लिए चुनते हैं। इस स्थिति में वो खुद तो संभालकर रखें और अपनी अच्छाइयों को खत्म न होने दें।

वैसे बात आर्यन खान के केस अपडेट की करें, तो उनकी NCB कस्टडी खत्म हो रही है। 7 अक्टूबर तक ही उनको कस्टडी में भेजा गया था। फिलहाल इस मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि आर्यन खान को बेल मिलेगी या फिर उनकी कस्टडी आगे बढ़ाई जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here