ऋषि कपूर की जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से, जिन्हें जानकर आप हो जायेगें हैरान

ऋषि कपूर, Rishi Kapoor Facts
Source: Google

Rishi Kapoor Facts in Hindi – बॉलीवुड के दिवंगत स्टार ऋषि कपूर 90 के दशक के सुपरस्टार रहे हैं. ऋषि कपूर ने अपने करियर में करीब 121 फिल्मों में काम किया और साथ ही इंडस्ट्री को अपने 50 साल दिए हैं. भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन बॉलीवुड में आज भी उनकी फिल्मो से जुड़े किस्सों को याद किया जाता है. तो चलिए आज हम आपको इस लेख में दिवंगत स्टार ऋषि कपूर के जीवन के मजेदार किस्सों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

ऋषि कपूर के जीवन के मजेदार किस्से

दरअसल, ये बात ऋषि कपूर की फिल्म ‘रफू चक्कर’ की शूटिंग के दौरान की है. इस फिल्म में ऋषि कपूर एक लड़की का किरदार निभा रहे थे. शूटिंग के दौरान उन्हें वॉशरुम जाना था लेकिन उस समय ऋषि लड़की के गेटअप में थे, इसलिए वो जेंट्स वॉशरुम में जाने से हिचकिचा रहे थे. जब उनसे बिल्कुल कंट्रोल नहीं हुआ तो मजबूरी में वो जेंट्स वाशरुम में ही चले गए. ऋषि कपूर जब वॉशरुम से निकले तो वहां खड़े लोग उन्हें देखकर चौंक गए थे. बाद में जब लोगों को इस बात का पता चला कि वो कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर थे, तो किसी को यकीन नहीं हुआ था.

ऋषि की जिंदगी से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा आपको बताते हैं. मीडिया रोपोर्ट्स के मुताबिक, जब ऋषि यंग थे तब वह एक्ट्रेस यासमीन को डेट कर रहे थे, लेकिन जल्द ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया. इसके बाद ऋषि कपूर की जिंदगी में एक्ट्रेस नीतू सिंह की एंट्री हुई. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया. ऋषि कपूर और नीतू की रोमांटिक जोड़ी काफी पसंद की जाती थी.

दोनों ने तकरीबन 12 फिल्मों में एक साथ काम किया था. हालांकि, एक्ट्रेस नीतू के साथ अफयेर के साथ ही ऋषि की लाइफ में जूही चावला का नाम भी कई बार जुड़ा और लगातार उनके अफेयर की खबरें भी सामने आईं. बताया जाता है कि नीतू से शादी के बाद ऋषि ने फिर कभी किसी को डेट नहीं किया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अपनी शादी के दौरान ही ये दोनों बेहोश हो गए थे. नीतू अपने भारी लहंगे को नहीं संभाल पाई थीं, तो वहीं भीड़ होने की वजह से ऋषि कपूर बेहोश हो गए थे.

आगे पढ़े : 1993 की इस फिल्म में कैसे फ्लॉप हुई श्रीदेवी और अनिल कपूर की हिट जोड़ी, कर्ज चुकाने में दिवालिया हो गए मेकर्स .

कहा जाने लगा था स्वेटरमेन – Rishi Kapoor Facts

दरअसल, ऋषि कपूर तरह-तरह का स्वेटर पहनने का शौक रखते थे. उन्हें स्वेटर इतने पसंद थे कि वो अपनी कई फिल्मों में अपने ही स्वेटर पहने थे. सबसे खास बात यह थी कि उन्होंने एक भी फिल्म में अपने स्वेटर को रिपीट नहीं किया था. इस बारे में जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए दी थी. वहीं, फिल्मों में स्वेटर को स्टाइल स्टेटमेंट की तरह पेश करने की वजह से ही उन्हें स्वेटरमैन कहा जाने लगा था. एक्टर के इस लुक को फैंस भी इतना पसंद करते थे कि दुकानों में खास स्वेटर और जैकेट की मांग बढ़ जाती थी. इसके अलवा ऋषि कपूर ने अपनी जिदंगी में खूब नाम कमाया, पैसा कमाया लेकिन कैंसर के कारण वो वक्त से पहले ही हम सबको छोड़कर चले गए.

आगे पढ़े : कपूर खानदान का वो बेटा जिसे मिला महा फ्लॉप एक्टर का टैग, अब ‘पनौती’ बनकर आजमा रहे किस्मत .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here