Janhvi Kapoor Hot Photo : जान्हवी कपूर ने अपने हॉट लुक से अपने फैन्स की बढ़ाई धड़कनें, पहले से और हुई हॉट!

Janhvi Kapoor Hot Photo : जान्हवी कपूर ने अपने हॉट लुक से अपने फैन्स की बढ़ाई धड़कनें, पहले से और हुई हॉट!

 बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक नई फोटो सामने आई है, जिसमें जान्हवी कपूर एकदम नए लुक में एकदम अलग अंदाज़ में नज़र आ रहीं है। जान्हवी कपूर (Janhvi Kapor Hot Photo) की फोटो ने उनके चाहने वालों की धड़कनें बढ़ा दी है। सभी ने जान्हवी के फोटो (Photo) और उनके नए लुक की तारीफों के पुल बांध रहें हैं।

जान्हवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor ) ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह वाइट कलर के बस्टियर स्टाइल टॉप, स्लिट मिनी स्कर्ट और ब्लेजर में नजर आ रही हैं। जान्हवी कपूर के पोज देखकर फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं। जान्हवी ने हर फोटो में अलग पोज दिया है। हसीना ने जिस टॉप को पहना था, उस पर नेट और लेस एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। वहीं बस्टियर पैटर्न के साथ इसे बॉडी हगिंग रखा गया था, जिसमें उनके साइड कर्व्स और फ्लैट टमी भी हाईलाइट होता दिख रहा था। जान्हवी के इस टॉप में ऐड की गई शीयर फ्लोरल एंब्रॉइडरी लेस उसे बहुत ही प्यारा लकु दे रही थी। वहीं डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ हल्का क्लीवेज शो करती जान्हवी ने इस बॉडीकॉन टॉप को स्कर्ट के साथ इन कर रखा था। वाइट कलर के टॉप से मैचिंग की थाई-हाई स्लिट स्कर्ट को अदाकारा ने पहना था, जिसमें उनके स्मूद लेग्स शो होते दिख रहे थे।

जान्हवी की ये हाई-राइज मिनी लेंथ स्कर्ट उनकी बॉडी के साथ इस तरह फिट बैठी थी, जिसमें उनकी स्लिम बॉडी एकदम परफेक्ट लग रही थी। वहीं उन्होंने अपने इस लुक के साथ वाइट कलर का ओपन ब्लेजर पहना था, जिसमें साइड पॉकेट्स, पैडेड शोल्डर और लॉन्ग स्लीव्स थी, जिसे उन्होंने अपने हाथों पर चढ़ा रखा था, जो स्टाइल बढ़ाता दिख रहा था। अपने इस लुक में स्टाइल बढ़ाने के लिए इस अदाकारा ने कान में सिल्वर हूप ईयररिंग्स और गले में एक प्यारा सा लेयर्ड गोल्ड नेकलेस पहना था। वहीं मेकअप के लिए ग्लौसी मॉव लिप्स, शिमरी पिंक आई-शैडो, स्लीक आईलाइनर, हेवी मस्कारा, स्लीक आई-ब्रोज, शॉर्प कॉन्टोर, बीमिंग हाईलाइटर, स्लीक आईलाइनर के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए मेसी बन में स्टाइल किया था।

जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहीं है। जान्हवी अपनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के प्रचार में जुटी हुई है। जान्हवी कपूर की ये फिल्म 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। जान्हवी कपूर की फोटो (Janhvi Kapoor Photo) हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग करती रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here