वो ट्वीट जिसकी वजह से कंगना पर गिरी गाज…Twitter ने अकाउंट किया हमेशा के लिए सस्पेंड

वो ट्वीट जिसकी वजह से कंगना पर गिरी गाज…Twitter ने अकाउंट किया हमेशा के लिए सस्पेंड

पिछले एक साल से जो सितारा सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है, वो कंगना रनौत ही हैं। कंगना की पहचान एक बेबाक एक्ट्रेस के तौर पर होती हैं। चाहे कोई भी मुद्दा हो उस पर कंगना अपनी राय रखने से जरा भी नहीं हिचकिचाती। और उनका ये ही रवैया कई बार उनको भारी पड़ जाता है। कंगना की ट्वीट पढ़कर ये भी साफ पता चलता है कि वो सरकार को खूब सपोर्ट करती हैं। 

कंगना सोशल मीडिया पर रोजाना ही किसी ना किसी वजह से छाई रहती हैं। कई बार वो अपने विचारों के लिए तारीफें बटोरतीं हैं, लेकिन ज्यादातर तो उन्हें ट्रोलिंग का ही सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर अक्सर ही लोग कंगना को उनकी ट्वीट के लिए ट्रोल करते रहते हैं। 

अब कंगना एक बार फिर से जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं और इसकी वजह है एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट संस्पेंड होना। जी हां, ट्विटर ने अब कंगना के उस अकाउंट को ही, जिस पर वो खूब एक्टिव रहा करती थीं। 

आखिर क्यों ट्विटर को ऐसा फैसला लेने होना पड़ा? अकाउंट संस्पेंड होने के बाद एक्ट्रेस ने क्या बोला? क्या अब कंगना ट्विटर पर कभी वापस आ पाएगी? आइए आपको इसके बारे में बता देते हैं…

कंगना ने किए थे कौन से ट्वीट?

सबसे पहले आपको अकाउंट संस्पेंड होने की वजह बता देते हैं। दरअसल, पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद राज्य में कई हिंसक घटनाओं की खबरें आई हैं। इसमें कई लोगों की मौत भी हुई। इसका आरोप बीजेपी के द्वारा TMC पर लगाया जा रहा है। 

इसको लेकर कंगना ने कुछ ट्वीट किए, जो काफी विवादित थे। कंगना #BengalIsBurning #BengalViolence जैसे हैशटैग यूज करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साध रही थीं। एक ट्वीट में तो कंगना ने ममता को राक्षसी ताड़का तक बता दिया था। कंगना ने बिना नाम लिए ममता बनर्जी को खून की प्यासी राक्षसी ताड़का कहा था। 

वहीं कंगना की एक ट्वीट को हिंसा भड़काने वाला बताया गया। दरअसल उन्होंने बंगाल हिंसा पर ट्वीट कर कहा था- ‘ये भयानक है…हमें गुंडई को खत्म करने के लिए सुपर गुंडई की जरूरत है। वो (ममता बनर्जी) एक राक्षस की तरह है।’ यही नहीं कंगना ने अपनी इस ट्वीट में पीएम मोदी से साल 2000 वाले रूप में आने की भी मांग कर डाली। लोगों ने इसको गुजरात में हुए दंगों से जोड़कर देखा और कंगना की ट्वीट को हिंसा फैलाने वाला कहा। 

साथ ही कंगना ने अकाउंट सस्पेंड होने से पहले एक रोते हुए वीडियो भी डाली थीं, जिसमें उन्होंने बंगाल हिंसा पर काफी कुछ कहा था। इसके अलावा बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी एक्ट्रेस की तरफ से की गई थीं। 

परमानेंट सस्पेंड हुआ अकाउंट

ऐसी ट्वीट के लिए ट्विटर ने कंगना रनौत पर बड़ा एक्शन लेते हुए उनके अकाउंट को संस्पेंड कर दिया। खबरों के मुताबिक कंगना का ट्विटर अकाउंट पर्मानेंटली सस्पेंड किया गया है। ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया कि हम स्पष्ट है कि हम व्यवहार पर मजबूत प्रवर्तन कार्रवाई करेंगे, जिसमें ऑफलाइन नुकसान पहुंचाने की क्षमता है। संदर्भित नियमों को ट्विटर नियमों के बार-बार उल्लंघन करने की वजह से ये एक्शन लिया गया है। हम अपनी सेवा पर हर किसी के लिए निष्पक्ष रूप से ट्विटर नियमों को लागू करते हैं।

अकाउंट संस्पेंड होने पर ये बोलीं कंगना

वहीं अकाउंट सस्पेंड होने के बाद कंगना की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया भी दी गई। उन्होंने कहा- ‘ट्विटर में मुझे सही साबित किया। वो अमेरिकी है और जन्म से ही गोरो को लगता है कि वो किसी ब्राउन को गुलाम बनाने का हक रखते हैं। वो ये बताना चाहते हैं कि आपको क्या सोचना चाहिए, क्या बोलना चाहिए? किस्मत से मेरे पास और भी कई प्लेटफॉर्म हैं, जहां अपनी आवाज को मैं उठा सकती हूं। जिसमें से सिनेमा भी एक हैं। लेकिन मेरा दिल इस देश के लिए दुखता है, जिनको टॉर्चर किया, गुलाम बनाया गया और सैंकड़ों साों तक सेंसर किया गया। ये अब भी बंद नहीं हुआ।’

खैर, अब तो कंगना की ट्विटर से छुट्टी हो गई। देखना होगा कि अब क्या कंगना अपने विचारों को रखती हैं या फिर थोड़े दिन विवादों से दूरी बनाकर रखती हैं…?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here