35 साल बाद एक हुए करीना और करिश्मा कपूर के मम्मी-पापा, इस वजह से हुए थे अलग

35 साल बाद एक हुए  करीना और करिश्मा कपूर के मम्मी-पापा, इस वजह से हुए थे अलग

करीना और करिश्मा कपूर के मम्मी-पापा फिर हुए एक 

करीना और करिश्मा कपूर के मम्मी-पापा यानी बबिता और रणधीर कपूर साथ में नजर आए है और ये करीब 35 साल बाद हुआ है. दरअसल, करीना और करिश्मा कपूर के मम्मी-पापा यानी बबिता और रणधीर कपूर पिछले 35 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे लेकिन अब इन दोनों ने पुरानी सभी बातों को बुलाकर फिर साथ आ गए हैं.

Also Read- Cyber Crime: अभिशेख बच्चन, शिल्पा, और धोनी जैसे बड़े सितारों के नाम पर लाखों की ठगी, फ्रॉड पर हैरान दिल्ली पुलिस….

पति के नए घर में पहुंची बबीता कपूर

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करीना के मम्मी- पापा (Kareena Kapoor Parents Reunited) बबीता कपूर (Babita Kapoor) और रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं  और अब फिर से उनका परिवार एक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा और करीना कपूर की मां बांद्रा में स्थित अपने पति के नए घर में रहने के लिए सारा सामान लेकर पहुंच गई हैं और अब ये दोनों साथ में रहने लगे हैं. हाल ही में इस छोटी सी हैप्पी फैमिली की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

इस वजह से हुए थे अलग

रणधीर कपूर ने अपने रिश्ते में आई दूरियों को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि बबीता को पता चला कि मैं शराब पीने वाला बुरा आदमी हूं. उसे ये सब बातें पसंद नहीं थीं और मैं उसके मुताबिक नहीं रहना चाहता था’. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणधीर ये भी नहीं चाहते थे कि उनकी दोनों बेटियां फिल्में में जाएं लेकिन बबीता ने उनके खिलाफ जाकर दोनों को फिल्म लाइन में ही भेजा.

पूरे परिवार की तस्वीर आई सामने

35 साल बाद फिर एक हुए करीना और करिश्मा के मम्मी-पापा तस्वीसे इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं. वहीं दोनों के बेटियों के साथ क्यूट फैमिली फोटो खिंचवा कर रणधीर और बबीता ने एक बार फिर से साथ आने का ऐलान कर दिया है.

Also Read- देखें भीड़ फिल्म की Black & White झलक, 1947 के बाद फिर होगा देश में बटंवारा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here