जानिए कैसे 3.9 करोड़ की लग्जरी कार एस्टन मार्टिन की वजह से फंस गये रणवीर सिंह

जानिए कैसे 3.9 करोड़ की लग्जरी कार एस्टन मार्टिन  की वजह से फंस गये रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने मुंबई की सड़कों पर दौड़ाई 3.9 करोड़ की कार, होगी करवाई 

कई फिल्मों में  जबरदस्त एक्टिग करके उसको हिट कर देने वाले रणवीर सिंह पर एक बड़ी मुसीबत आ गयी है और ये मुसीबत उनकी लग्जरी कार  एस्टन मार्टि के कारण है जिसके बाद अब उन पर करवाई की जा सकती है

रणवीर ने मुंबई की सड़कों पर दौडाई लग्जरी कार


दरअसल, हाल ही में एक विडियो सामने आया है और इस विडियो में रणवीर सिंह शूट-बूट पहनकर एअरपोर्ट से निकलते हैं और उसके बाद अपनी लग्जरी कार को खुद ड्राइव करते हुए मुंबई की सड़कों पर निकल जाते हैं. रणवीर सिंह की ये 3.9 करोड़ की एस्टन मार्टिन लग्जरी कार जहाँ सड़कों पर नजर आई. वहीं इस बीच उनके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग होने लगी।

सोशल मीडिया पर हुई शिकायत

जानकरी के अनुसर, सोशल मीडिया पर लोगों ने मुंबई पुलिस से उनकी शिकायत करी की रणवीर की ऑस्टिन मार्टिन कार जो उन्होंने कुछ साल पहले ही खरीदी है. उस कार का इंश्योरेंस 28 जून 2020 को एक्सपायर हो गया है, जिसे अब तक रणवीर ने रिन्यू नहीं कराया है और वे इसे लगातार चला रहे हैं। लोग इस बात को क़ानून का उलंघन बताते हुए रणवीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करी.

मुंबई पुलिस ने करी करवाई की मांग

सोशल मीडिया पर यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कार और एक स्क्रीन शॉट शेयर करके लिखा कि “प्लीज रणवीर सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। वे कल बिना इंश्योरेंस की कार चला रहे थे।” वहीं मुंबई पुलिस ने भी इस ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि उन्होंने ट्रैफिक ब्रांच को इसकी जानकारी दे दी है।

आपको बता दें, रणवीर सिंह के पास कई सारी कार है वहीं जिस कार को लेकर रणवीर सिंह चर्चा में आये हैं वो की ब्लू कलर की एस्टन मार्टिन कार है जिसकी कीमत करीब 3.9 करोड़ रुपये ह और इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 327 किमी प्रति घंटा है। वहीँ ये कार ZF सोर्सड 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Rapide S में 3 स्टेड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, ब्रेक एसिस्ट, टॉर्क कंट्रोल, ईबीडी, एयरबैग्स और अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here