जानिए कमाई, फीस और कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक है अल्लू अर्जुन

जानिए कमाई, फीस और  कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक है अल्लू अर्जुन

Allu Arjun Net worth – अल्लू अर्जुन भारतीय सिनेमा का वो सितारा जिसकी फिल्म ‘पुष्पा’ ने उनकी फैन फॉलोइंग में चार चाँद लगा दिए हैं तो वहीं लोगों की जुबान पर ‘पुष्पा पुष्पा राज मैं झुकेगा नहीं साला’ ये डायलॉग भी फेमस हो गया . बड़े परदे पर फिल्म ‘पुष्पा’ की वजह से अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग तगड़ी हो गयी तो वहीं इस फिल्म ने करोड़ो रूपये की कमाई भी करी और आज अल्लू अर्जुन का नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है लेकिन क्या आपको पता है वो अल्लू अर्जुन हर महीने कितना कमाते हैं और एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते हैं और इस समय कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं?  वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.

Also Read – Allu Arjun Bollywood Debut : साउथ के सुपरस्टार ‘अल्लू अर्जुन’ का होने जारहा है धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू, जनिए किस फिल्म से मचाएंगे तहलका!

अल्लू अर्जुन के कमाई का जरिया

Allu Arjun
Source- Google

अल्लू अर्जुन ने साल 1985 में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर साल 2003 में ‘गंगोत्री’ से डेब्यू किया था. धीरे-धीरे वो सफलता की और बढ़ते गये और आज वो भारतीय सिनेमा के स्टार बन चुके हैं. अल्लू अर्जुन की कमाई का जरिया उनकी फ़िल्में और ब्रांड एंडोर्समेंट है और इसी के साथ हैदरबादा में स्थित ‘300 जुबली’ नाइट क्लब  (Allu Arjun club)भी है.

10 करोड़ रुपये है अल्लू अर्जुन की फीस 

Allu Arjun
Source- Google

 

अल्लू अर्जुन फिल्म एमे काम करने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज (Allu Arjun fees) करते हैं. इसी के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो उसके लिए करीब 3 करोड़ रुपये वसूलते हैं. वहीं फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और नाइट क्लब से उन्हें अच्छी कमाई  होती है.

हैदराबाद में है 100 करोड़ का घर


फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और नाइट क्लब से हुई कमाई से अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में आलीशान घर बनवाया है. अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों के साथ अल्लू अर्जुन इसी आलीशान बंगले में रहते हैं. उनका ये ड्रीम होम इतना काफी लग्जरी है और हर सुख-सुविधाओं से लैस है. 2 एकड़ में फैला है और इसमें जिन, लॉन, स्विमिंग पुल और थिएटर सहित सब कुछ है और इस घर की कीमत करीब 100 करोड़ है.

Allu Arjun house
Source- Google

आलीशान घर के साथ-साथ अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन भी बेहद आलीशान है. उनकी वैनिटी का नाम फल्कान है और इसे रेड्डी कस्टम्स ने मॉडिफाई किया है. अल्लू की वैनिटी वैन भी खूबियों से भरी है इसमें लग्जरी केबिन से लेकर मास्टकर केबिन और एक रिक्लाइनल तक सब कुछ अवेलेबल है और इस वैनिटी वैन की कीमत 7 करोड़ रुपये हैं.

Allu Arjun vanity van
Source- Google

कार कलेक्शन में रेंज रोवर से लेकर ऑडी है शामिल 

लैविश लाइफ जीने वाले अल्लू अर्जुन का कार कलेक्शन में रेंज रोवर से लेकर ऑडी और बीएमडब्ल्यू एक्स6 कूप कार शामिल है. उनके पास ढाई करोड़ की रेंज रोवर वोग 80 लाख रुपये की BMW X5, 1.20 करोड़ की Jaguar XJL, 86 लाख रुपये की Audi A7 भी उनके  कार कलेक्शन में शामिल है.

प्राइवेट जेट से करते हैं हवाई सफ़र 

ड्रीम होम, लक्ज़री कार और आलीशान वैनिटी वैन के साथ-साथ असमान से सफ़र करने के लिए अल्लू अर्जुन के पास अपना प्राइवेट जेट भी है और इस जेट के जरिये वो फॅमिली के साथ देश-विदेश जाते हैं.

अल्लू अर्जुन की बीवी और दो बच्चे

Allu Arjun family
Source- Google

 

वहीं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun family) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अल्लू ने साल 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी और इस ये दोनों अल्लू अर्जुन के माता-पिता हैं और अब अरहा ‘शांकुतलम’ मूवी से डेब्यू करने वाली हैं.

Also Read-नहीं थम रहा पुष्पा का तूफान, अकेले हिंदी वर्जन में फिल्म ने कर ली इतने करोड़ की कमाई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here