जानिए एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने क्यों अपनी बहन को दी थी हीरोइन ना बनने की नसीहत

इन आँखों की मस्ती के, मस्ताने हजारों हैं, इस गाने को आशा भोसले ने गाया है और फिल्म उमराओ जान में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने बड़ी खूबसूरती से इस गाने को पेश किया. आज इस गाने की बात इसलिए क्योंकि रेखा के दीवाने आज भी कई लोग हैं और अपने दौर की सुपरहिट एक्ट्रेस रही रेखा के साथ आज के ज़माने के स्टार भी काम करना चाहते हैं. एक्ट्रेस रेखा के साथ कई सारे स्टार ने काम किया और अपनी ज़िन्दगी सवारी है लेकिन सुपरहिट एक्ट्रेस रेखा ने अपनी बहन को हीरोइन ना बनने की नसीहत दी थी और इसकी पीछे की कहानी बेहद ही दिलचस्प है.

Also Read- अजय देवगन की वो फिल्म जो 70 करोड़ में बनी और हो गयी फ्लॉप. 

रेखा की सगी बहन थी सिर्फ राधा

दरअसल, एक्ट्रेस रेखा के पिता जेमिनी गणेशन फेमस एक्टर थे और उनकी माँ भी पुष्पावल्ली भी एक दिग्गज एक्ट्रेस थी. इसी वजह से रेखा के घर का माहौल पहले से ही फ़िल्मी थी लेकिन रेखा की कुल मिलाकर 6 बहनें और एक भाई है क्योंकि उनके पिता ने तीन शादी की थी और रेखा की सगी बहन सिर्फ राधा थी. जहाँ आज के समय में रेखा की  खूबसूरती के चर्चे जोरो पर हैं तो वहीं खूबसूरती के मामले में रेखा की छोटी बहन राधा भी उन्हें बराबर की टक्कर देती थी लेकिन रेखा ही थी जिन्होंने राधा को एक्ट्रेस बनने से रोक दिया.

rekha amitabhrekha amitabh
Source- Google

रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ रेखा को घर से एक्टिंग विरासत में मिली तो वहीं एक्ट्रेस बनने के लिए रेखा को काफी संघर्ष करना पड़ा और इस संघर्ष के बीच रेखा का हौसला कई बार टूटा. इस संघर्ष का फल उन्हें कई समय बाद मिला और वो कामयाब एक्टर बनाकर उभरी लेकिन इस संघर्ष उन्हें इस कदर तोड़ दिया कि उन्होंने अपनी बहन को नसीयत दी वो फिल्म इंडस्ट्री में ना आये.

इस वजह से स्टार बनते-बनते रह गयी रेखा की बहन  

इसी के साथ ये भी कहा जाता है कि जहाँ रेखा ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने से मना किया था तो वहीँ रेखा की बहन राधा की एक गलती की वजह से वो एक्ट्रेस नहीं बन पायी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा की बहन राधा को राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किए जाने का ऑफर मिला था लेकिन राधा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. वहीं इसके बाद इस रोल का ऑफर डिंपल कपाड़िया को मिला और वो रातों-रात स्टार बन गईं.

actress Rekha sister Radha
Source- Google

विदेश में रहती है रेखा 

वहीँ अब राधा ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं लेकिन एक समय पर वो मॉडलिंग किया करती थीं. वहीं अब रेखा की बहन राधा अमेरिका अपने पति के साथ रहती है. साल 1981 में रेखा की बहन राधा ने अपने बचपन के दोस्त उस्मान सईद संग शादी कर ली थी और उनके साथ अमेरिका चली गईं.

Also Read- जानिए क्यों करोड़ो रूपये होने के बावजूद खेती-बाड़ी करते हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here