शादी से पहले ही रणबीर-आलिया के तलाक पर क्यों होने लगी चर्चाएं? जानिए ये पूरा माजरा क्या है?

शादी से पहले ही रणबीर-आलिया के तलाक पर क्यों होने लगी चर्चाएं? जानिए ये पूरा माजरा क्या है?

बॉलीवुड के ऐसे कई कपल्स हैं, जिनकी शादियां अभी वेटिंग लिस्ट में हैं। उनकी शादी को लेकर अफवाहें अक्सर ही उड़ती रहती हैं, लेकिन अब तक वो सच साबित नहीं हुई। फैंस भी अपने पसंदीदा कपल की शादी का बेसब्री से इंतेजार करते हैं। ऐसे ही बॉलीवुड के कपल है, जिनकी शादी लोग जल्द से जल्द होते हुए देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं। 

हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की। रणबीर-आलिया लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर अक्सर ही अटकलें लगती रहती हैं। रणबीर-आलिया कई मौकों पर एक साथ दिखते हैं और लोग इस जोड़ी को काफी पसंद भी करते हैं। दोनों के फैंस बेसब्री से इनकी शादी होने का इंतेजार कर रहे हैं। 

शादी और तलाक पर KRK ने की ये भविष्यवाणी

रणबीर-आलिया की अभी शादी भी नहीं हुई, इससे पहले ही इनके तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल ऐसी भविष्यवाणी (Prediction) की कई है कि शादी के 15 साल बाद इन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का तलाक हो जाएगा। 

ये भविष्वाणी की है कमाल आर खान यानी KRK के। जी हां, वहीं KRK जिनका बॉलीवुड में तो कुछ खास करियर रहा नहीं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपनी ट्वीट को लेकर जरूर सुर्खियों का हिस्सा बना रहते हैं।

अब बीते कुछ दिनों से KRK ने ट्विटर पर बॉलीवुड को लेकर कुछ Predictions यानी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। इनमें से ही एक Prediction कमाल आर खान ने रणबीर-आलिया की शादी और उनके तलाक को लेकर भी की हैं। 

KRK के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल 2022 के अंत तक शादी कर लेंगे। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि शादी के 15 सालों इन दोनों का तलाक हो जाएगा।

 

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

वहीं इस तरह की Prediction करने के लिए लोग सोशल मीडिया पर KRK को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- ‘प्रभु, आप महान हो, बताओ मेरी शादी और फिर तलाक कब होगा? वहीं दूसरे यूजर ने कहा- ‘फिर तुम बोलते हो कि लोग तुमको गाली क्यों देते हैं।’ 

एक और यूजर ने KRK के मजे लेते हुए ये भी कहा- ‘वैसे तुम्हारा तलाक कभी नहीं होगा क्योंकि तुम्हें बीवी मिल गई, वो ही दुनिया का सबसे बड़ा चमत्कार है।’

प्रियंका-निक के रिश्ते पर भी कही ये बात

वैसे KRK ने सिर्फ यही नहीं बॉलीवुड को लेकर और भी कई भविष्यवाणियां की हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका और निक भी 10 सालों में तलाक ले लेंगे। इसके अलालाव कमाल आर खान ने अपनी Prediction में ये भी कहा कि सैफ-करीना के दोनों बच्चे अपने गलत नाम की वजह कभी सफल एक्टर नहीं बन पाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here