Kubbra Sait : वन नाइट स्टैंड के बाद ऐसा क्या होगया था 'Kubbra Sait' के साथ, जो किसी को पता नहीं!

Kubbra Sait : वन नाइट स्टैंड के बाद ऐसा क्या होगया था 'Kubbra Sait' के साथ, जो किसी को पता नहीं!

‘सेक्रेड गेम्स’ से चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री कुब्रा सैत (Kubbra Sait) की किताब ‘ओपन बुक : नॉट क्वाइट ए मेमॉयर’ रिलीज हुई है। इसी के साथ कुब्रा लेखिका बन चुकी हैं। इस किताब में जिसमें कुब्रा ने अपने जिंदगी के कई राज उजागर किए हैं। उन्होनें अपने साथ हुए यौन शोषण हो या बॉडी शेमिंग, (Kubbra Sait) ने अपनी किताब में सबकुछ बेबाकी से बताया है।

एक चैप्टर में बताया गया है कि वन नाइट स्टैंड के बाद ये अभिनेत्री प्रेग्नेंट हो गई थी। तब कुब्रा ने अबॉरशन (Kubbra Sait Abortion) का फैसला किया था। कुब्रा का कहना है कि अपने अबॉरशन के फैसले पर मुझे कोई पछतावा नहीं है। बता दें, यह बात साल 2013 की है, जब कुब्रा अंडमान एक ट्रिप पर थीं। जहां ड्रिंक लेने के बाद कुब्रा अपने एक दोस्त के साथ इंटीमेट हो गई थीं। उसके कुछ दिनों बाद उन्होंने जब प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो वह पॉजिटिव आया। उस वक्त उनकी उम्र 30 साल थी

गर्भधारण के लिए तैयार नहीं थी

कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने इसी बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया कि जब मुझे पता चला तो कि मैं प्रेग्नेंट हूँ तो मैंने एक हफ्ते बाद (Abortion) का फैसला किया। जिसकी मैंने कल्पना की थी ये वैसा नहीं था और मुझे लगता है कि उस समय में एक इंसान के तौर पर इसके लिए बिलकुल तैयार नहीं थी और मुझे लगता है कि मैं अभी भी तैयार नहीं हूं। कुब्रा कहती हैं कि 23 साल की उम्र में शादी करना और फिर 30 की उम्र में बच्चे का दबाव मुझे समझ में नहीं आता है यह एक सेट रूल है। मुझे पता था कि मैं तैयार नहीं थी और मुझे अपने जीवन में लिए गए किसी फैसले का कोई पछतावा नहीं है। 

अंकल ने मोलेस्ट किया

कुब्रा जब 17 साल की थीं, जब उन्हें उनके एक अंकल के द्वारा मोलेस्ट किया गया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने ‘जूम’ को कहा कि ”उन्होंने इस बात का खुलासा इसलिए नहीं किया था”। जिन्होंने उनके साथ ऐसा किया है, वो आकर माफी मांगे। वह बस अपने साथ हुए घटना को साझा कर रही थीं। वह अपने पास्ट से पूरी तरीके से बाहर निकल आई हैं। 

कुब्रा सैत ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अभिनेता सलमान खान की फिल्म रेडी से की थी। इस फिल्म में उनका बेहद छोटा रोल था लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस ने जवानी जानेमन, सुल्तान, सिटी ऑफ लाइफ जैसी फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया, लेकिन ओटीटी सीरीज सेक्रेड गेम्स से उन्हें सही मायनों में  इंडस्ट्री में अलग पहचान दिलाई। जिसकी वो हक़दार थी। आने वाले दिनों में (Kubbra Sait) बहुत सी फिल्मों और वेबसीरीज में नज़र आने वाली हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here