पति राज के निधन से टूटी मंदिरा बेदी लाइफ में कर रही हैं आगे बढ़ने की कोशिश, ट्वीट कर कही ये बात!

पति राज के निधन से टूटी मंदिरा बेदी लाइफ में कर रही हैं आगे बढ़ने की कोशिश, ट्वीट कर कही ये बात!

बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पर कुछ दिन पहले तब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जब उनके जीवनसाथी का साथ हमेशा के लिए उनसे छूट गया था। कुछ ही मिनटों में मंदिरा की पूरी जिंदगी बदल गई थीं। 30 जून को उनके पति राज इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए थे। हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ।

राज की मौत को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन मंदिरा का उनके बिना जिंदगी जीना आसान नहीं है। हालांकि वो हिम्मत रखकर लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश जरूर कर रही है। 

‘जीवन को आगे बढ़ाने का वक्त आ गया’

मंगलवार को मंदिरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को ये बताया कि वो पति के निधन के बाद किस तरह से खुद को संभालकर आगे बढ़ रही है। मंदिरा ने अपनी इस ट्वीट में लिखा- ‘आगे और ऊपर की तरफ…जीवन को आगे बढ़ाने का समय आ गया।’ उनकी इस ट्वीट पर लोग कमेंट करते हुए उन्हें काफी प्रोत्साहित करते हुए नजर आ रहे हैं।

बच्चों की खातिर मुस्कुरा रहीं मंदिरा

वहीं एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर भी मंदिरा ने अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की थीं। जिस शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि अपने बच्चों की खातिर वो मुस्कुराने की कोशिश कर रही हैं। 

मंदिरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘जब मेरी छोटी बच्ची वर्कआउट के बाद मुझे मुस्कुराने के लिए कहती है। तो एंडोर्फिंस (एक तरह का हार्मोन) अपना काम कर रहे होते हैं… मैं कैसे मना कर सकती हूं?’ साथ में मंदिरा ने एक हैशटैग भी दिया- #beginagain।

छूट गया था 25 साल पुराना साथ

बता दें कि मंदिरा और राज का साथ 25 सालों का था, जो कुछ ही मिनटों में छूट गया। राज के अचानक हुई मौत से मंदिरा बुरी तरह से टूट गई थीं। साल 1999 में मंदिरा और राज शादी के बंधन में बंधन थे। बॉलीवुड में ऐसे कम ही कपल ही होते हैं, जो एक दूसरे के साथ काफी परफेक्ट लगते हैं। मंदिरा और राज उनमें से एक थे। लेकिन राज के जाने के साथ ही दोनों हमेशा के लिए जुदा हो गए। दोनों के दो बच्चे दो बच्चे वीर और तारा हैं। राज के निधन के बाद मंद‍िरा उनके साथ अपना काफी समय बिताती हुई नजर आ रही हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here