ये हैं पाकिस्तान की सबसे रईस अभिनेत्री

ये हैं पाकिस्तान की सबसे रईस अभिनेत्री

बॉलीवुड (Bollywood) एक ऐसी दुनिया जहाँ कलाकारों को एक बार सही पहचान मिल गयी तो उनकी ज़िन्दगी ही बदल जाती है. बॉलीवुड में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस आलीशान जिंदगी जीते हैं और इस बात का पता उनकी दिन-प्रतिदिन बदलती हुई लाइफस्टाइल (bollywood lifestyle) से लगाया जा सकता है. जहाँ बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood industry) की एक्ट्रेस की लाइफस्टाइल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. तो वहीं हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक्ट्रेस भी है जिन्हें भारत में खूब पसंद किया जाता और ये एक्ट्रेस कमाई के मामले में भी बॉलीवुड से पीछे नहीं हैं. 

Also Read- बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने तलाक के बाद नहीं की दूसरी शादी, अकेले जी रही ज़िन्दगी

सजल अली (sajal Ali)


पाकिस्तानी एक्ट्रेस के अमीर होने के लिस्ट में सबसे पहला नाम है सजल अली (sajal ali). पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में खूब पसंद किया जाता है और कमाई के मामले में ये एक्ट्रेस नंबर वन है और उनकी नेटवर्थ सिर्फ 30 मिलियन डॉलर है.

मरियम


इसी के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस मरियम तनवीर अली (Mariam Tanveer Ali) उर्फ माया अली भी अमीर होने की एक्ट्रेस लसित में शामिल है. मरियम तनवीर अली पाकिस्तानी इंडस्ट्री में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ लगभग 15 मिलियन डॉलर है.

आयशा खान (Ayesha Khan)


इस लिस्ट में तीसरा नाम है पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान का है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खा जहाँ पाकिस्तान में फेमस है तो वहीं भारत में इस एक्ट्रेस को खूब पसंद किया जाता है. वहीं कमाई के मामले में  इस एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 9 मिलियन डॉलर है.

मायरा खान (myra khan)


वहीं पाकिस्तानी के बॉलीवुड में काम कर चुकी और शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस मायरा खान इसआमिर होने की लिस्ट में चौथे नंबर पर है और उनके पास कुल छह मिलियन डॉलर की संपत्ति है.

युमना जैदी (Yumna Zaidi)


आमिर हिने की लिस्ट में अगला नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस युमना जैदी का है और युमना जैदी के पास लगभग 5 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here