पलक तिवारी के रह चुके हैं 7 बॉयफ्रेंड, सैफ के बेटे इब्राहिम से भी जुड़ चुका है नाम

palak tiwari boyfriend
Source- Google

Palak Tiwari : पलक तिवारी ये वो नाम है जो इस समय सलमान खान की फिल्म की वजह से चर्चा में बना हैं क्योंकि पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. पलक तिवारी टीवी की दुनिया की रानी कही जाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को बेटी है. जहाँ श्वेता तिवारी की बोल्ड तस्वीरें हर दम चर्चा में बनी रहती है तो वहीं श्वेता तिवारी की बेटी ने भी अपनी बोल्ड तस्वीरों से न इंटरनेट का पारा बढ़ा रखा है. जहाँ एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो बार शादी करी है तो वहीं उनकी बेटी पलक डेटिंग की खबरी को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है.

Also Read-बॉलीवुड के वो सुपरस्टार जिन्होंने दी है सबसे ज्यादा हिट फिल्में. 

पलक तिवारी को बिजली गाने से मिला फेम

palak tiwari and sweta tiwari
Source- Google

पलक तिवारी को साल 2021 में हार्डी संधू के बिजली गाने से जबरदस्त फेम मिला और पलक तिवारी चर्चा में आई. वहीं पलक अकसर पैपराजी की फोटोज और वीडियोज में भी दिखती हैं. लेकिन कई बार उन्हें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ देखा गया है. जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें चर्चा में हैं लेकिन पलक तिवारी ने इस पर सफाई दी.

इब्राहिम अली खान जुड़ा था पलक तिवारी का नाम 

Palak tiwari and Ibrahim Ali Khan
Source- Google

एक इंटरव्यू में पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान संग अपने रिश्ते को एलकार कहा कि कि, ‘इब्राहिम मेरा दोस्त है. मुझे उसके साथ घूमना-फिरना पसंद है, उसके साथ स्पॉट किया जाना पसंद. लेकिन ऐसा नहीं है कि हम हर दिन एक-दूसरे से मैसेज पर बात कर रहे हैं या कॉल कर रहे हैं. लेकिन हां, वह है एक ऐसा दोस्त है, जो मुझे पसंद है.’

Palak tiwari and Ibrahim Ali Khan
Source- Google

इसी बीच इवेंट में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ. ट्रेलर लॉन्च के बाद ट्रेलर से ज्यादा चर्चा पलक तिवारी की लव लाइफ की होने लगी. दरअसल, इस इवेंट में सलमान खान ने सलमान ने कहा था, ‘सेट पर दो लोग की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, लेकिन वे कदम आगे नहीं बढ़ा रहे हैं.’

पलक ने बताया उनके हैं सात बॉयफ्रेंड

Palak tiwari
Source- Google

वहीं जब पलक से पूछा गया कि सलमान खान ने आपकी लव लाइफ पर कमेंट किया है? इस पर पलक ने कहा, ‘मैं भी लव लाइफ के बारे में जानना चाहती हूं. आजकल मैं सभी की काल्पनिक गर्लफ्रेंड हो गई हूं. मेरे सात बॉयफ्रेंड हैं. पढ़कर लगता है कि अरे आप तो प्लेयर हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

डेटिंग की खबरों पर बोली पलक 

वहीं हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब पलक से पूछा गया कि आए दिन वायरल होती आपकी डेटिंग की खबरों पर श्वेता तिवारी क्या प्रतिक्रिया देती हैं, तो उन्होंने कहा कि इन अफवाहों की वजह से उनकी मां उन्हें प्लेयर समझने लगी हैं.’ पलक ने आगे बताया, ‘मेरी मां को लगता है कि मैं बहुत आउटगोइंग लड़की बन गई हूं. जैसे ही मेरे अफेयर से जुड़ी खबरें आती हैं, मेरी मां मुझे एक-एक मैसेज फॉर्वर्ड करती हैं. वह पूछती हैं कि अब ये कौन है? अब ये कहां से आया?’ मैं कहती हूं, ‘नहीं ये भी नहीं है.

Palak tiwari
Source- Google

 इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है पलक तिवारी

Palak tiwari movie
Source- Google

आपको बता दें, पलक तिवारी सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू कर रही हैं और ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ढेर सारा एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा.

Also Read-Raj Kumar Hirani: बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप…. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here