Raj Kumar Hirani: बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप…

hit films by rajkumar hirani
Source-Nedrick News

फिल्म इंडस्ट्री में चाहे बॉलीवुड हो या टालीवुड या फिर क्यों ही हो हॉलीवुड ही क्यों न हो इसमें फ्लॉप और हिट का सिलसिला हमेशा लगा रहता है. फिल्म की कहानी और उसके विजुअल्स खासकर डायरेक्टर पर ही निर्भर करता है. मूवी के हिट होने के बाद भले ही इसका क्रेडिट हीरो को मिल जाए लेकिन अगर गलती से फ्लॉप हो जाती है तो फ्लॉप होने का सारा ठीकरा सिर्फ डायरेक्टर पर फूटता है. भले एक्टर कितना भी बुरा क्यों न हो.

उसकी डायरेक्शन के करियर में एक फ्लॉप मूवी का पन्ना जुड़ ही जाता है. लेकिन बॉलीवुड में कुछ डायरेक्टर ऐसे भी हैं जिसके नाम आज तक एक भी फ्लॉप फिल्में नहीं की. और हिट तो छोड़िये उनकी फिल्में सुपरहिट के अलावा कुछ हुई ही नहीं हैं. हालांकि ये बात अलग है कि उन्होंने गिनी चुनी मात्र 5 फिल्में ही डायरेक्ट की हैं लेकिन अपने करियर में अभी तक सारी फ़िल्में हिट दे देना भी किसी कीर्तिमान से कम बात नहीं है. जी हां हम बात कर रहे हैं मुन्ना भाई MBBS से लेकर PK तक की सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जिनकी आज तक एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है.

मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. (Munna Bhai M.B.B.S.)

Source-Google

इनकी पहली फिल्म है साल 2003 में आई ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस (Munna Bhai Mbbs)’. राजकुमार हिरानी की इस फिल्म के ज़रिए संजय दत्त और अरशद वारसी इस कदर छाए थे कि वो आज भी मुन्नाभाई और सर्किट के नाम से जाने जाते हैं. संजय दत्त को ये फिल्म मिलने के पीछे भी उनके पिता सुनील दत्त का हाथ था.

क्योंकि संजू ने इस फिल्म की कहानी बिना पढ़े ही रिजेक्ट कर दी थी. जिसे बाद में उनके पिता ने पढ़कर उन्हें इसमें रोले करने के लिए मनाया था और फिर होना क्या था उस फिल्म ने संन्जू द और अरशद वारसी को रातों रात स्टार से सुपरस्टार बना दिया था.

लगे रहो मुन्ना भाई (lage Raho Munna bhai)

और इसी सीरीज में साल 2006 के आखिर तक हिरानी लेकर आए थे मुन्ना भाई के सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’. वैसे था तो तो सीक्वल लेकिन कहानी में महात्मा गांधी को लाकर हिरानी ने ऐसी जान भर दी थी कि पूछो मत. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गांधी के सिन्धंतों पर चलकर एक दूसरे से मिल जुल कर रहा सकता है. और होना क्या था इस फिल्म को भी मुन्ना भाई की ही तरह सिनेमा दर्शकों का दमदार सपोर्ट मिला.

Source-Google

ALSO READ: Bollywood की एवरग्रीन लवस्टोरी जिनके प्यार का सफर रह गया अधूरा

3 इडियट्स (3 Idiots)

आमिर खान, शर्मन जोशी और आर माधवन की फिल्म ‘3 ईडियट्स (3 idiots) को भी राजकुमार हिरानी ने ही डायरेक्ट किया था. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज़ हुई थी और सुपरहिट रही थी. कहानी हमारे देश के पैरेंटल बेस्ड एजुकेशन सिस्टम पर आधारित थी कि कैसे हम अपनी नेचुरल स्किल्स को पीछे छोड़कर किताबी कीड़े बनने की राह में खुद को खो बैठते है.

Source-Google

और इसी स्टोरी के चलते कहानी यूथ के दिलों में ये फिल्म इस कदर जा बैठी की इस फिल्म को जितनी भी बार देखो हर बार सबकुछ नया सा लगता है.

पीके (PK)

Source-Google

3 ईडियट्स के बाद साल 2014 में राजकुमार हिरानी ने आमिर खान के साथ एक और फिल्म की ‘पीके (PK)’. इसमें दिखाया गया था कि कैसे इंसान धर्मों में उलझे हुए हैं. आमिर के साथ अनुष्का शर्मा और लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी दिखे थे. और ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई और सुपरहिट हुई.

ALSO READ: Bollywood की वो फ़िल्में जो Boycott करने के बाद बड़े परदे पर हुई सुपरहिट

‘संजू’ (Sanju)

इस लिस्ट में आखिरी नाम है संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू (Sanju)’का. जिसमें बाबा के किरदार में रणबीर कपूर नज़र आए थे. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म इस फिल्म ने भी दर्शकों के दिल को छूने का काम किया. और साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने दर्ज किया.

Source-Google

खैर 5 सुपरहिट फिल्में देने के बाद राजकुमार हिरानी की फिल्म बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ होने वाली है जिसकी एक एक छोटी सी झलक हमने एक विडियो में देख चुके हैं. ‘डंकी’ नाम की इस फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है. जिसकी एक झलक देखने के बाद अब फैन्स 2023 में उस दिन का इंतज़ार कर रहे हैं जब ये फिल्म सिनेमा पर रिलीज़ होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here