इमोशनल से भरपूर है काजोल और उनके बीमार बेटे की कहानी, देखिये कैसे देती है जीने का हौसला

इमोशनल से भरपूर है काजोल और उनके बीमार बेटे की कहानी, देखिये कैसे देती है  जीने का हौसला

Salaam Venki Trailer:  बीमार बेटे की ख्वाहिश पूरी करते नजर आएँगी काजोल

बाल दिवस के खास मौके पर  काजोल (Kajol) की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) का ट्रेलर (trailer) लॉन्च हुआ है. इस फिल्म में काजोल एक  माँ का किरदार निभाते हुए नजर आएँगी जो अपने बीमार बेटे के लिए सबकुछ करने को तैयार है। वहीं इस दौरान इस फिल्म में कई सारे मोड़ आते हैं जो इस फिल्म को काफी इमोशनल बनाते हैं.

Also Read-Bollywood की एवरग्रीन लवस्टोरी जिनके प्यार का सफर रह गया अधूरा. 

जनिए क्या है फिल्म की कहानी 

इस (Salaam Venky) फिल्म की कहानी एक माँ और उसके बीमार बेटे की है. जहाँ माँ काजोल बनी है. वहीं इस फिल्म में उनके बेटे का किरदार विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) ने निभाया है जो कि काफी बीमार है. वहीं इस फिल्म में एक माँ अपने बेटे के लिए सब कुछ करने को तैयार है लेकिन अचानक से वो कहती है मई ये नहीं कर सकती.

राजेश खन्ना के डायलॉग  से मिलता है अच्छा मैसेज

इस फिल्म के 2 मिनट 18 सेकंड के ट्रेलर में  माँ बेटे के बीच तीखी नोंक-झोंक,  एक-दूसरे की टांग खिंचाई और हंसी मजाक करते नजर आएंगे। वहीं इस ट्रेलर में राजेश खन्ना  (Rajesh Khanna) की फिल्म आनंद का डायलॉग “जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए बाबूमोशाय” भी सुनने को मिलता है और इस  ये डायलॉग इस फिल्म के दौरान लोगों को एक बड़ा अच्छा मैसेज देती है. 

माँ देती है बीमार बेटे को जीने का हौसला 

इसी के साथ इस फिल्म में एक मां अपने बीमार बेटे को जीने का हौसला देती है और उसके लिए वो सबकुछ करती है, जो वो चाहता है.वहीँ इस दौरान फिल्म में एक मोड़ आता है जिसको लेकर सस्पेंस बना है. वहीं इस सस्पेंस को जानने के लिए फिल्म को देखना पड़ेगा. वहीं इस ट्रेलर के अंत में आमिर खान भी नजर आ रहे हैं लेकिन इस बात का पता नहीं चल रहा कि इस फिल्म में आमिर खान का क्या रोल है. 

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

इस फिल्म में काजोल, विशाल जेठवा, अहाना कुमर, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज, राहुल बोस लीड रोल में हैं और आमिर खान भी हैं. वहीं इस फिल्म को डायरेक्टर रेवती ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Also Read- हद से ज्यादा सुन्दर है पाकिस्तानी की ये एक्ट्रेस सजल अली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here