जब सुपरस्टार मिथुन पर फूटा था सलमान खान का गुस्सा, इस वजह से शुरू हुआ था विवाद

salman khan angry on mithun
Source- Google

बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने खूब स्ट्रगल किया और आज अपनी मेहनत के जरिए वो सुपरस्टार हैं. मिथुन को सुपरस्टार बनाने सलमान खान के पिता और माँ का बड़ा हाथ है और कई बार वो इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं लेकिन क्या आपको सलमान खान और मिथुन के बीच एक बार विवाद हो गया था और इस दौरान सलमान खान ने उन्हें गुस्से में शो से निकल जाने के लिए कहा.

Also Read- फिल्म ‘गदर 2’ के इन गानों को लेकर संगीतकार उत्तम सिंह ने किया बड़ा खुलासा, परदे पर था किसी और का नाम.

अवार्ड शो के दौरान हुआ विवाद 

दरअसल, जिस किस्से की हम बात कर रहे हैं वो किस्सा सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती से नहीं बल्कि लिरिक्स राइटर मिथुन से जुदा हुआ है और ये किस्सा स्टार गिल्ड अवार्ड्स के समारोह के दौरान हुआ था जब सलमान खान और एक्टर रितेश देशमुख इस अवार्ड शो होस्ट कर रहे थे, वहीं इस अवार्ड शो में अरिजीत सिंह को उनके सुपरहिट गाने “तुम ही हो” के लिए अवार्ड दिया जाना था. ऐसे में जब अरिजीत को अवार्ड देने के लिए बुलाया गया तब सलमान ने उनसे कहा था कि “सो गए थे” जिसके जवाब में अरिजीत सिंह ने उनसे कहा “आप लोगों ने सुला दिया यार तबसे.” अरिजीत के जवाब के बाद सलमान ने उन्हें जवाब दिया कि इसमें हमारा कोई दोष नहीं है, अब ऐसे गाने बजते रहेंगे “तुम ही हो” तो इसमें तो नींद ही आएगी यार.’ इस बात के सुनते ही अरिजीत बिना कुछ कहे स्टेज से चले गए थे. वहीं इसके मिथुन स्टेज पर आए और विवाद हो गया.

सलमान खान ने मांगी मिथुन से माफी 

दरअसल, बेस्ट सिंगर के अवार्ड के बाद मिथुन को ‘तुम ही हो’ के लिए बेस्ट लिरिक्स के अवॉर्ड के लिए बुलाया गया और जब मिथुन स्टेज पर अवार्ड लेनें पहुंचे. वहीं सलमान को जवाब देते हुए कहा कि ’तुम ही हो ने लोगों को सुलाया नहीं है, जगाया है.’ इसके बाद सलमान मजाक में कहते है ‘अरे पर आपके सिंगर सोते-सोते आए हैं सर.’ जिसके बाद मिथुन ने फिर से सलमान को जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है, अरिजीत ने इसे बहुत ही सब्र से गाया है. ..और इसी धैर्य की म्यूजिक इंडस्ट्री में जरूरत है.’ जिसके बाद सलमान ने मिथुन से माफी मांगते हुए कहा कि ‘सॉरी सर. मुझे माफ कर दीजिए सर, क्षमा कर दीजिए मैं आपके पांव छूता हूं.

सलमान खान ने मिथुन पर किया गुस्सा 

इसी बीच सलमान ने देखा कि मिथुन के पीठ के पीछे एक कागज चिपका हुआ है जिसपर सलमान कहते है कि ये तुम्हारे सिंगर ने चिपकाया है तुमपर.’ जिसके बाद मिथुन ने एक बार फिर से सलमान को जवाब देते हुए कहा कि ‘आप लोग 6 घंटा बिठाकर रखते हो. तभी ऐसा होता है.’ मिथुन की बात सुनकर सलमान खान कहते हैं- ‘वाह यार! आज सभी दे ही रहे हैं.’ और गुस्से में आ कर कहते है “चलो निकलो.”

जहाँ सलमान खान के इस गुस्से को देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं तो वहीं मिथुन उन्हें कहते है कि मैं नही डरा सर. जिसके बाद सलमान खान उन्हें हंसते हुए गले लगा लेते है. इस घटना के बाद जहाँ सलमान और अरिजीत के बीच दूरियां आ गई. अरिजीत ने सबके सामने सलमान से माफी भी मांगी थी मगर सलमान ने अभी तक उन्हें माफ़ नहीं किया था.

 

Also Read- जानिए क्यों फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ शूटिंग के दौरान सो जाते थे एक्टर जिम्मी शेरगिल. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here