ANTIM REVIEW: लोगों को कैसी लगी सलमान खान की अंतिम? मूवी देखने से पहले पढ़ ले इसका रिव्यू…

ANTIM REVIEW: लोगों को कैसी लगी सलमान खान की अंतिम? मूवी देखने से पहले पढ़ ले इसका रिव्यू…

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी हो गई हैं। सलमान इस बार अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ लेकर आए हैं। मूवी 26 नवंबर शुक्रवार को रिलीज की जा चुकी है। लंबे समय से ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थीं और लोग इसे देखने का इंतेजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो ही गया।

सलमान और आयुष की अंतिम हिट मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को डायरेक्ट महेश मांजरेकर ने किया। बात फिल्म की लीड हीरोइन की करें, तो वो एक्ट्रेस महिमा मकवाना हैं। महिमा ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है और वो मूवी में आयुष के अपोजिट नजर आ रही हैं। 

ऐसी है फिल्म की कहानी

अब आते हैं फिल्म की स्टोरी पर। अंतिम: The Final Truth में सलमान खान एक सरदार के रोल में नजर आ रहे हैं, जो बहादुर और निडर पुलिस इंस्पेक्टर राजवीर सिंह हैं। वहीं उनके जीजा ने फिल्म में राहुलिया नाम के गैंगस्टर का रोल प्ले किया हैं। फिल्म में आपको पुलिस इंस्पेक्टर और गैंगस्टर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म की स्टोरी कुछ ऐसी है कि राहुल एक गरीब परिवार से है। भूमाफिया उसके पिता को पीटने हैं और उनकी जमीन पर कब्जा जमा लेते हैं। फिर यही से कहानी करवट लेती है और राहुल बन जाता है एक खतरनाक गैंगस्टर। 

इस दौरान एंट्री होती हैं एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर की जो मुंबई शहर से क्राइम मिटाना चाहता है। फिर क्या। इंस्पेक्टर राजवीर और गैंगस्टर राहुलिया के बीच होती है जबरदस्त टक्कर। इस टक्कर में जीत किसकी होती है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

ट्विटर पर लो दे रहे ऐसे रिएक्शन

 अंतिम में सलमान और आयुष दोनों की ही परफॉर्मेंस दमदार बताई जा रही है। फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर बताई जा रही है। मूवी रिलीज होते ही भाईजान के फैंस इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पहुंच गए और सोशल मीडिया पर वो इसका रिव्यू भी देते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर सलमान और आयुष की अंतिम के बारे में लोग ट्विटर पर कैसा बताते हुए नजर आ रहे हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here