सलमान का नया लुक: लंबे बालों में कुछ यूं नजर आए भाईजान, फैंस को देंगे ये बड़ा तोहफा!

0
268
सलमान का नया लुक: लंबे बालों में कुछ यूं नजर आए भाईजान, फैंस को देंगे ये बड़ा तोहफा!

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान (Salman Khan) हमेशा ही कुछ अलग कर अपने फैंस को सरप्राइज देते रहते हैं। अब सलमान अपने फैंस के लिए सिंगल सॉन्ग ‘मैं चला’ (Salman Song Main Chala) रिलीज करने जा रहे हैं। इसके लिए आपको ज्यादा इंतेजार नहीं करना होगा, क्योंकि सलमान का ये सॉन्ग कल यानी 22 जनवरी को ही रिलीज किया जा रहा है।

आज यानी शुक्रवार को ही सलमान ने अपने सिंगल सॉन्ग ‘मैं चला’ (Main Chala Teaser) का टीजर रिलीज किया है। सलमान के साथ इस रोमांटिक गाने में तेलुगू एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल (South Actress Pragya Jaiswal) नजर आएगीं। ये गाना गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और सलमान की दोस्त यूलिया वंतुर (Lulia Vantur) ने गाया हैं। गाने के टीजर में फैंस को सलमान का लुक काफी पसंद आ रहा है। 

टीजर रिलीज होते ही गाने की चर्चा होना शुरू हो गई है। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर टीजर शेयर किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मैं चला के रोमांटिक गाने में अपने आपको खो दें। इसका टीजर आउट हो चुका है और गाना 22 जनवरी को रिलीज हो रहा है। अभी ट्यून इन कीजिए।’

सलमान के इस गाने को खूबसूरत पहाड़ियों के बीच फिल्माया गया है। सॉन्ग के टीजर में सलमान काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं। उनके बाल लंबे और दाढ़ी ट्रिम्ड नजर आ रही है। टीजर में एक बार सलमान खुले  बाल हवा में लहराते दिख रहे हैं, तो दूसरे फ्रेम में उन्होंने ‘पगड़ी’ और चश्में पहना हुआ है।

गाने को गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर ने गाया। गुरु रंधावा अपने हिट पंजाबी और हिंदी गानों के लिए जाने जाते हैं। वहीं यूलिया भी इससे पहले सलमान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के सीटी मार गीत को अपनी अपनी आवाज दे चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here