Radhe Movie: 'Pirated फिल्म देखी तो…', राधे के लीक होने पर भड़के सलमान, फैंस को दी ये वॉर्निंग!

0
137
Radhe Movie: 'Pirated फिल्म देखी तो…', राधे के लीक होने पर भड़के सलमान, फैंस को दी ये वॉर्निंग!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉटेंड भाई आखिरकार रिलीज हो गई है। ये मूवी बीते करीब एक साल से रिलीज का इंतेजार कर रही थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अटकी हुई थीं। पहले सलमान खान ने 2020 की ईद के मौके पर फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना की वजह से थिएटर्स बंद पड़े थे और ये फिल्म टल गई। 

सलमान ने पूरी की कमिटमेंट

जब हालात थोड़े सामान्य होने लगे, तो सलमान ने फिर से एक बार ईद के मौके पर ही अपनी फिल्म रिलीज करने का कमिटमेंट फैंस से किया। लेकिन इस बीच कोरोना महामारी ने दोबारा देश में तबाही मचानी शुरू कर दी। हालांकि इस बार सलमान ने अपनी इस कमिटमेंट को पूरा करने का फैसला किया और ईद पर ही मूवी लेकर आए। हालांकि इसके लिए उन्हें OTT का सहारा लेना पड़ा। 

13 मई को सलमान की राधे वर्ल्डवाइड थिएटर्स के साथ Zee5 और ZeePlex पर 250 रुपये के पे-पर-व्यू पर रिलीज की गई। लेकिन ये फिल्म आते ही लीक भी हो गई। फिल्म का Pirated वर्जन ऑनलाइन मौजूद है। इसको लेकर अब सलमान खान ने एक पोस्ट कर फैंस को चेताया है कि वो गलती से भी फिल्म का Pirated वर्जन नहीं देखे। 

‘साइबर सेल ले रहा एक्शन’

सलमान ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा- “हमने आपको हमारी फिल्म ‘राधे’ 250 रुपये के वाजिब दाम पर देखने को दी। इसके बावजूद पाइरेटेड साइट्स गैरकानून तरीके से फिल्म को दिखा रही हैं, जो एक संगीन अपराध है। इन सभी पाइरेटेड साइट्स पर साइबर सेल एक्शन ले रहा है। प्लीज पाइरेसी का हिस्सा ना बनें, नहीं तो साइबर से आपके खिलाफ भी एक्शन ले सकता है। प्लीज समझने की कोशिश करें, आप साइबर सेल के साथ मुश्किलों में फंस सकते हैं।”

वैसे राधे के रिलीज होने से पहले भी सलमान ने फैंस से गुजारिश की थीं कि वो सिर्फ ऑफिशल साइट्स पर ही मूवी देखें। सलमान ने वीडियो शेयर रते हुए कहा था- “बहुत लोगों की कड़ी मेहनत से फिल्म बनाई गई है। मुझे ये देखकर काफी दुख पहुंचता है, जब लोग पाइरेसी से फिल्म देखते हैं। मेरी मांग है कि आप सभी वादा करें कि केवल सही प्लेटफॉर्म पर ही मूवी देखेंगे। ये ईद पर ऑडियंस को किए गए वादे के लिए है…पाइरेसी के लिए नहीं।’ 

IMDB पर खराब रेटिंग, लेकिन मिल रहे खूब व्यूज

बता दें कि सलमान खान की राधे को IMDB पर काफी बेकार रेटिंग मिली हैं। IMDB पर राधे को 2 की रेटिंग मिली। वहीं दूसरी ओर फिल्म को काफी ज्यादा देखा जा रहा है। मूवी को सिर्फ जी5 पर ही 42 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए है। वहीं इसके रिव्यू की बात करें तो वो कुछ खास अच्छे नहीं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार मूवी को रिलीज करते हुए इस पर फनी मीम्स बना रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here