CONTROVERSY के चक्कर में HIT साबित होगी Shah Rukh Khan की “PATHAAN”
शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) एक लम्बे ब्रेक के बाद स्क्रीन पर नज़र आने वाले हैं और सबसे बड़ी बात तो ये है की ये पहली बार होगा जब शाहरुख़ Action MODE में एक्टिव दिखेंगे शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।असल इंतज़ार तो इस बात का है कि क्या शाहरुख़ खान कि ये फ़िल्म जो लगातार ट्रोल हो रही है वो HIT होगी या FLOP ? जनता के सामने फिल्म का जब टीजर आया तो शाहरुख़ का अंदाज़ देखकर जनता हैरान रह गयी, हैरान हो भी क्यों न आखिर वो बॉलीवुड के किंग खान जो ठहरे। बॉलीवुड के ‘बादशाह’ खान (‘Badshah’ khan of Bollywood) यानी शाहरुख खान लगभग 5 साल बाद स्क्रीन पर धमाका दिखाने जा रहे हैं और तो और साथ में किंग खान के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण नज़र आएँगी. अब तक फिल्म के दो गाने और टीज़र सामने आ चुकें हैं. टीज़र जैसे ही आया जनता के बीच बवाल हो गया, पठान के गानों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी दीपिका की भगवा बिकिनी ने तो जैसे धमाका कर दिया हो. पठान में शाहरुख़ खान (ShahRukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ जॉन अब्राहम(John Abraham) भी नज़र आएंगे जो विलेन का किरदार निभाएंगे. शाहरुख़ खान की ये फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
‘बेशर्म रंग’ ने खूब लूटी फुटेज
 फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ जैसे ही आया मानो पुरे देश में तूफ़ान मच गया. शाहरुख़ खान और दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री और भगवा बिकनी में दिपिका पादुकोण का सेक्सी अवतार कमाल का था. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी के बाद शायद ये पहली बार था जब दीपिका इतने ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं थी. दीपिका तो दीपिका शाहरुख़ खान का भी सेक्सी ऐब्स लुक (sexy abs look) फैंस को पसंद तो खूब आया लेकिन दिपिका की भगवा बिकिनी ने बवाल मचा दिया और ऐसे ही “बेशर्म रंग” बदनाम होने के बावजूद भी हिट साबित हुआ. वाकई इस गाने में कोई नई बात तो नहीं थी, न ही कुमार के लिरिक्स (Lyrics) का जादू चला और न ही विशाल-शेखर (Vishal-Shekhar) के म्यूजिक (Music) ने कोई नया धमाल मचाया था शायद अगर दीपिका की भगवा बिकिनी न होती तो गाने का तो बेड़ागर्ग ही होना था. मजे की बात तो ये है कि अभी तक ये गाना 100 मिलियन के आंकड़े को पार कर चूका है. ये बात तो थी फिल्म पठान के बेशर्म गाने की, इसी फिल्म का एक और गाना रिलीज़ हुआ ‘झूमे जो पठान’ और यहां टूट गया SRK के फैंस का सारा मनोबल. फिल्म पठान से कुछ अच्छे कंटेंट की उम्मीद में जब फैंस ने ‘झूमे जो पठान’ गाने को देखा और सुना तो फैंस के हाथ सिवाय निराशा के कुछ भी नहीं लगा.
फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ जैसे ही आया मानो पुरे देश में तूफ़ान मच गया. शाहरुख़ खान और दीपिका की जबरदस्त केमिस्ट्री और भगवा बिकनी में दिपिका पादुकोण का सेक्सी अवतार कमाल का था. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी के बाद शायद ये पहली बार था जब दीपिका इतने ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं थी. दीपिका तो दीपिका शाहरुख़ खान का भी सेक्सी ऐब्स लुक (sexy abs look) फैंस को पसंद तो खूब आया लेकिन दिपिका की भगवा बिकिनी ने बवाल मचा दिया और ऐसे ही “बेशर्म रंग” बदनाम होने के बावजूद भी हिट साबित हुआ. वाकई इस गाने में कोई नई बात तो नहीं थी, न ही कुमार के लिरिक्स (Lyrics) का जादू चला और न ही विशाल-शेखर (Vishal-Shekhar) के म्यूजिक (Music) ने कोई नया धमाल मचाया था शायद अगर दीपिका की भगवा बिकिनी न होती तो गाने का तो बेड़ागर्ग ही होना था. मजे की बात तो ये है कि अभी तक ये गाना 100 मिलियन के आंकड़े को पार कर चूका है. ये बात तो थी फिल्म पठान के बेशर्म गाने की, इसी फिल्म का एक और गाना रिलीज़ हुआ ‘झूमे जो पठान’ और यहां टूट गया SRK के फैंस का सारा मनोबल. फिल्म पठान से कुछ अच्छे कंटेंट की उम्मीद में जब फैंस ने ‘झूमे जो पठान’ गाने को देखा और सुना तो फैंस के हाथ सिवाय निराशा के कुछ भी नहीं लगा.
ALSO READ : ‘पठान’ विवाद के बीच शाहरुख खान ने रचा इतिहास, दुनियाभर से मिल रही है बधाई.
‘जोरदार प्राइस में बिके ‘पठान’ के राइट्स

पठान की कंट्रोवर्सी (Controversy) ने इस फिल्म का प्रमोशन खुद ही कर डाला ऐसा भी कह सकते हैं की फिल्म पठान के लिए क्रू मेंबर्स (Crew Members) को जयादा मेहनत करने की जरुरत नहीं पड़ी. खुद ब खुद पठान के ओटीटी राइट्स (OTT Rights) बिक चुके हैं. रिपोर्ट्स की माने तो Amazon Prime ने शाहरुख की कमबैक फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीदने में बाजी मार ली है. ‘पठान’ के ओटीटी राइट्स के लिए अमेजन प्राइम ने 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. ऐसा कहा जा रहा है की शाहरुख, दीपिका की फिल्म के लिए Amazon Prime ने शनिवार को ही ये डील फाइनल की है. Well, मुद्दे की बात तो ये है की क्या पठान ने पहले से ही अपने Success के सारे रास्ते खोल लिए हैं या फिर इस बार ये कॉन्ट्रोवर्सीज शाहरुख़ खान के इस बड़े प्रोजेक्ट को धूल चटा सकती हैं ?


