सालों पहले जब Aryan के लिए बोले थे Shahrukh Khan- चाहता हूं मेरा बेटा सारे गलत काम करें, ड्रग्स लें और…

सालों पहले जब Aryan के लिए बोले थे Shahrukh Khan- चाहता हूं मेरा बेटा सारे गलत काम करें, ड्रग्स लें और…

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इस वक्त जबरदस्त विवादों में घिर गए हैं। वजह है उनका बेटा आर्यन खान। दरअसल, 02 अक्टूबर शनिवार देर रात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। बीच समुद्र चल रही ड्रग्स पार्टी का भंड़ाफोड़ किया। पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के भी शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। 

आर्यन खान भी NCB के शिकंजे में…

दरअसल, NCB को ड्रग्स पार्टी की Information मिली थीं। जिसके बाद एजेंसी ने यहां छापेमारी करने के लिए पूरा प्लान बनाया। NCB अधिकारी आम यात्री की तरह पार्टी में पहुंचे और जब बीच समुद्र में पहुंचकर पार्टी में ड्रग्स दिखे, तो NCB ने छापेमारी की। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पार्टी में शाहरुख के बेटे आर्यन बेटे शामिल थे। पुलिस उनको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिस दौरान आर्यन ने बताया कि उनको एक गेस्ट के तौर पर पार्टी में बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि ऑर्गनाइजर ने लोगों को पार्टी में बुलाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया था। पार्टी में क्या होगा, इसके बारे में उनको कोई मालूम नहीं थीं। 

सुर्खियों में आ रहा शाहरुख का पुराना बयान

आर्यन का नाम ड्रग्स पार्टी में आने के बाद शाहरुख का एक पुराना बयान फिर से चर्चाओं में आ गया। जिसमें उन्होंने आर्यन के लिए कहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा ड्रग्स लें और सेक्स कर सकता है। 

वैसे तो ये बात शाहरुख ने कई साल पहले कही थीं, लेकिन अब ड्रग्स केस में आर्यन का नाम आने के बाद ये सुर्खियों में आ रही है। ये बात शाहरुख ने सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में कही थीं। 

‘मेरा बेटा वो सबकुछ करें, जो…’

तब सिमी ग्रेवाल ने शाहरुख से पूछा था कि वो आर्यन का पालन-पोषण कैसे करेंगे? तो इसके जवाब में वो बोले थे कि वो चाहते हैं कि आर्यन वो सब काम करें, जो अपने टीनएज के दौरान वो खुद नहीं कर पाए। शाहरुख बोले थे कि वो काफी कुछ ऐसा करना चाहते थे जो कि वो चाहकर भी नहीं कर सके क्योंकि तब उनके पास सुविधाएं नहीं थीं।

उस दौरान शाहरुख ने आगे कहा था कि आर्यन जब तीन-चार साल का हो जाए तो मैं उसे कहूंगा कि वो लड़कियों के पीछे जा सकता है। ड्रग्स ले सकता है, सेक्स कर सकता है। अच्छा होगा अगर वो ये सबकुछ जल्दी शुरू कर दे, जो मैं नहीं कर पाया। आर्यन जब घर से बाहर जाए, तब मैं चाहूंगा कि मेरे साथ में काम करने वाले लोग जिनकी बेटियां हो, वो मेरे पाए आएं और उसकी Complain करें। 

हालांकि ये सब बातें शाहरुख खान ने मजाक में कही थीं, लेकिन अब ये काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here