ये देश है तेरा…अमेरिकी नेवी ने गाया शाहरुख की फिल्म का गाना, तो इमोशनल हो गए किंग खान, कही ये बात

ये देश है तेरा…अमेरिकी नेवी ने गाया शाहरुख की फिल्म का गाना, तो इमोशनल हो गए किंग खान, कही ये बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो को लेकर
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इमोशनल हो गए। ट्विटर पर उन्होनें एक स्पेशल
मैसेज भी लिखा था। शाहरुख जिस वीडियो को लेकर इमोशनल हुए
, वो उनकी एक फिल्म से ही जुड़ी है।
दरअसल
, बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो
रही है
, जिसमें अमेरिकी नौसैनिक उनकी एक फिल्म का गाना गाते
नजर आ रहे हैं।

शाहरुख ने किया वीडियो पर रिएक्ट

ये गाना है शाहरुख की फिल्म स्वदेस’ का। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में यूएस नेवी बैंड ये देश है तेरा…’ ये गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को भारतीय राजदूत तरणजीत
सिंह संधू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। शाहरुख ने इसी वीडियो को रीट्वीट
करते हुए इस पर अपना रिएक्शन दिया। शाहरुख ने ट्वीट कर शुक्रिया करते हुए कहा कि
इससे उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई।

शाहरुख ने लिखा- इस वीडियो को साझा करने के लिए धन्यवाद सरकितना प्यारा है। पुराना वक्त याद आ गया, जो इस खूबसूरत फिल्म को बनाने और
इस सॉन्ग को गाने के यकीन में बीता।
‘ साथ में
शाहरुख खान ने निर्माता-निर्देशकों के साथ संगीतकार एआर रहमान को टैग करते हुए
उनका भी धन्यवाद किया
, जिसने
इसे संभव बनाया।


सोशल मीडिया पर लोग कर रहे वीडियो को जमकर पसंद

सोशल मीडिया पर एक मिनट 30 सेकंड की वीडियो वायरल हो रही है। वायरल
वीडियो 27 मार्च की रात की बताई जा रही है। अमेरिकी नौसेना के चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशन
ने एक डिनर मीटिंग की थीं। जिस दौरान ही
 US नेवी ने इस गाने को गाया। इस
दौरान नेवी के चीफ माइकल मार्टिन गिलडे और अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह
संधू
  भी मौजूद रहे।  इसके बाद तरनजीत सिंह संधू ने ट्विटर पर वीडियो शेयर की और लिखा- ये वो बंधन है जो कभी
नहीं टूट सकता।


सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर
वायरल हो रही है
, जिसमें लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान
की मूवी
 
स्वदेस’ साल 2004 में आई थीं। मूवी का ये जो गाना है ये देश है तेरा…ये
देशभक्ति से जुड़ा है। अमेरिका की नेवी के द्वारा इस गाने के गाए जाने पर देश के लोग काफी गर्व
महसूस कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here