इन 3 थप्पड़ की वजह से शक्ति कपूर छोड़ना चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री

इन 3 थप्पड़ की वजह से शक्ति कपूर छोड़ना चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री

शक्ति कपूर को सेट पर पड़े थे इन एक्टर से थप्पड़  

बॉलीवुड विलेन का रोल करके मशहूर हुए शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)  ने 1977 में फिल्म ‘खेल खिलाड़ी का’ अपने करियर की शुरुआत करी है और अभी तक उन्होंने लगभग 700 फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘जानी दुश्मन’, ‘नसीब’, ‘हिम्मतवाला’, ‘इंसानियत के दुश्मन’ और ‘दे दना दन’ जैसे टाइटल शामिल हैं। लेकिन क्या आपको पता है एक समय पर शक्ति कपूर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे और इसकी वजह थी 3 थप्पड़.

Also Read- शाहरुख खान के साथ वायरल हुई इस पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस की फोटो को बताया गया ‘अश्लील, देखें तस्वीर.

शक्ति कपूर ने साथ हुआ थप्पड़ कांड 

दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) शक्ति कपूर ने यह खुलासा कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में बतौर गेस्ट शामिल हुए और शो के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें लगा की उनक फ़िल्मी करियर खत्म हो गया है जिसके अब उन्हें दिग्गज फिल्म अभिनेता कादर खान (Kader Khan) और एक्ट्रेस अरुणा ईरानी (Aruna Irani) ने थप्पड़ मारे थे।

फिल्म के सेट पर पड़ा थप्पड़

शक्ति कपूर ने बताया कि जिस फिल्म के सेट पर घटा, उसका नाम ‘मवाली’ है, जो 1983 में रिलीज हुई थी। इसलिए जब राज सिप्पी ने मुझे कॉमेडी किरदार के लिए अप्रोच किया तो मुझे लगा कि मेरी विलेन वाली भूमिकाओं की सराहना हो रही है, फिर वे मुझे कॉमेडियन क्यों बनाना चाहते हैं। इसके बाद मुझे ‘मवाली’ नाम की फिल्म मिली। जब मैं इस फिल्म के लिए पहला शॉट दे रहा था, तब कादर खान ने मुझे थप्पड़ मारा और मैं जमीन पर गिर पड़ा। फिर दूसरे शॉट में अरुणा ईरानी ने मुझे थप्पड़ जड़ा और मैं फिर जमीन पर गिर पड़ा। तीसरी बार ही ऐसा ही हुआ।”

शक्ति कपूर को हुई करियर की चिंता

शक्ति कपूर के मुताबिक़, उन थप्पड़ वाले सीन शूट करने के बाद उन्हें अपने करियर की चिंता होने लगी। उन्होंने कादर खान से उनकी वापसी की टिकट कराने की गुजारिश की और कहा कि वे फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। वे कहते हैं, “जब मैं इससे गुजरा तो मैंने सोचा कि मेरा करियर ख़त्म हो गया। के. बोपैया फिल्म को निर्देशित कर रहे थे और कादर खान भी उस फिल्म का हिस्सा थे। मैं कादर खान के पास गया और उनसे कहा, “मैं आपके पैर पड़ता हूं, प्लीज मेरी शाम की टिकट बुक करा दीजिए। मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता। उस वक्त तक मेरी शादी नहीं हुई थी।”

इस वजह से इंडस्ट्री में रुके

इसी के साथ शक्ति कपूर ने बताया कि उस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन थे। उन्होंने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने की सलाह दी और कहा कि कोई भी रोल छोटा या बड़ा नहीं होता। दर्शकों का मनोरंजन करने वाला हर इंसान हीरो है। शक्ति ने कपिल शर्मा से कहा, “वीरू देवगन फिल्म के फाइट मास्टर थे। वे मुझे एक ओर ले गए और बोले कि मैंने यह फिल्म देखी है और अगर तुम्हे थप्पड़ खाने की जरूरत है तो थप्पड़ खाओ। लेकिन इंडस्ट्री मत छोड़ो।”

निगेटिव किरदार भी है हीरो 

इसी एक साथ शक्ति कपूर कहते हैं, “हर कोई हीरो बनना चाहता है और मेरा भी यही ख्वाब था। मैंने हीरो के तौर पर ‘जख्मी इंसान’ थी, लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म चली नहीं। अगर कोई इंसान कॉमेडी करते हुए सक्सेसफुल है तो वह हीरो है और अगर कोई इंसान निगेटिव किरदार निभाकर छाप छोड़ रहा है तो वह भी हीरो ही है।

Also Read- बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस हो चुकी Casting Couch का शिकार, काम देने के बहाने की गयी थी ये गन्दी डिमांड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here