पहली पत्नी से करते थे बहुत प्यार लेकिन इस बड़ी वजह से करनी पड़ी दूसरी शादी, जानिए शम्मी कपूर से जुड़ी दिलचस्प बातें…

पहली पत्नी से करते थे बहुत प्यार लेकिन इस बड़ी वजह से करनी पड़ी दूसरी शादी, जानिए शम्मी कपूर से जुड़ी दिलचस्प बातें…

भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर का जन्म 21 अक्टूबर 1931 को मुंबई में हुआ था. इन्हें एक्टिंग के अलावा डांस के लिए भी जाना जाता है, आज तक इनके गानों पर लोह थिरकते हैं. बॉलीवुड अभिनेताओं के डांस करने के चलन की शुरुआत शम्मी ने ही की था. आज हम आपको शम्मी कपूर के करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बाते बताने जा रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं…

हिन्दी फिल्मों में पिता थे महान अभिनेता

शम्मी कपूर के पिता एक प्रसिद्ध अभिनेता पृथ्वीराज कपूर थे और उनकी मां रामशरणी कपूर थी. जब शम्मी कपूर का जन्म हुआ तब पृथ्वीरज कपूर ने उनका नाम ‘शमशेर राज कपूर’ रखा था. बता दें कि शम्मी कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर हिंदी सिनेमाजगत के महान अभिनेता थे. बचपन से ही शम्मी कपूर की रुचि फिल्मी दुनिया कि ओर थी, वहीं साल 1953 में इनकी पहली फिल्म ‘जीवन ज्योति’ रिलीज हुई थी.

दी ये हिट फिल्में :

फिल्म इंडस्ट्री में करियर के शुरुआती समय में शम्मी कपूर को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था, उस दौरान उन्हें हर तरह के रोल को निभाया. वहीं साल 1957 में नासिर हुसैन द्वारा निर्देश की गई फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ से उन्हें पहचान मिली. इन्होंने अपने 5 दशक के लंबे करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया. शम्मी कपूर की कुछ बेहतरीन फिल्में हैं जैसे – तुमसा नहीं देखा, उजाला दिल देके देखो, रंगीन रातें, जंगली, मुजरिम, प्रोफेसर चाइना टाउन, ब्लफ मास्टर, कश्मीर की कली, राजकुमार, तुमसे अच्छा कौन है, तीसरी मंजिल, ऐन इवनिंग इन पेरिस, ब्रह्मचारी, प्रिंस, अंदाज, जानवर, विधाता आदि.

अपनी उम्र से बड़ी लड़की से की शादी :

शम्मी कपूर ने अपनी उम्र से बड़ी अभिनेता गीता बाली से शादी की थी. हालांकि ये शादी उन्होंने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर की थी. वहीं साल 1965 में चेचक की वजह से शम्मी की पत्नी गीता बाली की मौत हो गई जिसका उन्हें गहरा झटका लगा.

पत्नी की मौत के बाद परिवार वालों की ओर से दूसरी शादी को लेकर लगातार दवाब बनाया जा रहा था, क्योंकि उनके बच्चे छोटे थे. जिसके चलते उन्होंने 4 साल बाद नीला देवी से शादी की लेकिन शम्मी ने एक शर्त रखी थी कि वो कभी मां नहीं बनेंगी और उन्हें गीता के बच्चों का ही पालन-पोषण करना होगा.

शम्मी की इस शर्त को नीला देवी ने मान लिया और वो ताउम्र मां नहीं बनी. वहीं 14 अगस्त, 2011 को शम्मी कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. चाहें ये अब हमारे बीच अब मौजूद नहीं हैं लेकिन इनके गाने और फिल्मों के लोग आज भी दीवाने हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here