बॉलीवुड एक्ट्रेसस की खूबसूरती का राज है ये ‘गे’ मेकअप आर्टिस्ट

Makeup Artist Ojas Rajini
Source-Google

पर्दे पर काम करने वाले हीरो-हीरोइन्स के ज़िन्दगी में मेकअप एक अहम रोल अदा करता हैं क्योंकि खूबसूरत और डरावना दिखाने के लिए मेकअप की जरुरत पड़ती है साथ ही जरुरत पड़ती हैं मेकअप करने वाले की भी. बॉलीवुड में कई ऐसे हैं मेकअप आर्टिस्ट हैं जो कई बॉलीवुड सल्बेस का मेकअप कर चुके हैं और एक्टर को उनके किरदार के हिसाब से तैयार करते हैं. वहीं ऐसी ही एक आर्टिस्ट है जिन्होंने 27 साल से अपने ब्रश का जादू बरकरार रखा है और ये आर्टिस्ट बॉलीवुड और साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली हीरोइन साथ ही अमेरिका के फेमस शो बेवॉच जैसे सीरीयल की हीरोइन  का मेकअप कर चुकी हैं लेकिन के आर्टिस्ट न एक महिला है न ही पुरुष है.

Also Read- बॉलीवुड में फेल हुईं साउथ की ये 5 एक्ट्रेस. 

जानिए कौन है ये मेकअप आर्टिस्ट 

Makeup Artist Ojas Rajini
Source- Google

जिस मेकअप आर्टिस्ट की हम बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड की मशहूर मेकअप आर्टस्ट ओजस रजिनी है. आर्टस्ट ओजस रजिनी गेय हैं और अभी तक बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय से लेकर उर्मिला मातोंडकर तक का मेकअप कर चुकी है.मेकअप आर्टिस्ट ओजस का जन्म दिल्ली में हुआ था. ओजस के पिता एक चार्टेड अकाउंटेंट थे और ओजस ने भी इसी की पढ़ाई की थी लेकिन उन्हें फिल्मों ने खूब आकर्षित किया जिसकी वजह से ओजस ने अमेरिका जाकर मेकअप का कोर्स किया. इसके बाद यहीं पर काम करने लगीं और अमेरिका में मेकअप की ट्रेनिंग ली थी और बेवॉच जैसे सुपरहिट सीरियल में भी काम करने वाली आर्टिस्ट का काम किया. इसके साथ ही कई फिल्मों में भी हीरो और हीरोइन्स के उनके किरदार के अनुसार तैयार किया. इसके बाद ओजस ने भारत आने का फैसला लिया.

 इस तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरू किया करियर

ओजस रजिनी ने साल 1995 में फिल्म ‘रंगीला’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और इस दौरान उन्होंने आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर, जैकी श्रॉफ, शैफाली शाह का मेकअप किया था और यही से ओजस की पॉपुलरिटी धीरे-धीरे बढ़ने लगी और उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट का सफर तय किया.

Makeup Artist Ojas Rajini
Source- Google

27 साल में किया कई हीरोइन का मेकअप 

ओजस रजिनि को इंडस्ट्री में 27 साल हो गये हैं और अभी तक वो अपने करियर में हर हीरोइन के साथ काम कर चुकी है और इस समय वो ओजस रजिनि हीरोइन्स की जान हैं और मेकअप से एक्ट्रेस खूबसूरती में चार चाँद ला देती थी और इस समय बॉलीवुड के डायरेक्टर्स के भी काफी करीब हैं.

Makeup Artist Ojas Rajini
source- Google

वहीं रजनीकांत की रोबोट फिल्म में भी ओजस रजिनि ने ही उनका मेकअप किया था. इतना ही नहीं शिवाजी फिल्म में भी ओजस रजिनि ने ही मेकअप की जिम्मेदारी संभाली थी और अभी तक बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Also Read- ये हैं पाकिस्तानी सीरियल में काम करने वाले 7 फेमस एक्टर. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here