जब बेटे सनी को हिट करने के लिए धर्मेंद्र ने की मिथुन से गुजारिश, इस तरह बने 90s के स्टार

Sunny Deol became the star of 90s because of Mithun
Source- Google

सनी देओल जो परदे पर अपने जबरदस्त एक्शन और गुस्से वाली एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और ज़्यादातर फिल्मों में उनका ये जलवा हमेशा नजर आता है. वहीं इनमे से एक फिल्म घायल भी थी जिस फिल्म में सनी देओल खूब एक्शन करते हुए नजर आये तो वहीं उन्होंने इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री के साथ रोमांस भी किया और दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आई. जहाँ ये फिल्म हिट साबित हुई तो वहीं इस फिल्म की वजह से ही सन्नी देओल 90s के स्टार बन पाए और ये सब मिथुन चक्रवर्ती की वजह से हुआ.

Also Read- सलमान खान के पिता के इस एहसान की वजह से उन्हें भगवान मानते हैं मिथुन चक्रवर्ती. 

बुरे दौर से गुजर रहे थे सनी देओल

दरअसल, ये फिल्म मिथुन चक्रवर्ती करने वाले थे और सनी देओल इस फिल्म में नजर आएंगे इस बात का जिक्र दूर-दूर तक कही नहीं था. घायल फिल्म को बनाने की बात जब चल रही थी तब सनी देओल अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे. ये वो समय जब सनी देवोल की एक के बाद एक फ़िल्में फ्लॉप हो रही थी और सनी के पिता धर्मेंद्र अपने बेटे के डूबते हुए फिल्मी ग्राफ को लेकर बेहद चिंतित थे.

सनी देओल की अभी तक 7 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थी इसी के साथ उनकी कई नयी फ़िल्में भी फ्लॉप हुई और इस वजह से चिंतित धर्मेंद्र को पता चला कि राजकुमार संतोषी कोई दमदार फिल्म बना रहे हैं और धर्मेंद्र राजकुमार संतोषी से मिलने गये.

मिथुन चक्रवर्ती थे घायल फिल्म के हीरो 

राजकुमार संतोषी उस समय फिल्म ‘घायल’ पर काम कर रहे थे और लीड रोल के लिए उन्होंने मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को फाइनल कर लिया था. धर्मेंद्र को जब इस बारे में पता चला कि संतोषी मिथुन को लेकर मिथुन के पास गये और गुजारिश की कि अगर इस फिल्म में सनी काम करेंगे तो उनके करियर के लिए फायदेमंद साबित होगा.

ghyal movie 1
Source- Google

वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने सीनियर एक्टर धर्मेंद्र को मान रखते हुए फिल्म छोड़ दी और कहा की मेरे पास कई सारी और भी फिल्में हैं ये फिल्म सनी को ये दे दीजिये. मिथुन के फिल्म मिलने के बाद धर्मेंद्र को डर था इस फिल्म में कोई कमी न रह जाए और उन्होंने राजकुमार संतोषी को खुद ही फिल्म प्रोड्यूस करने का भी ऑफर दे दिया. वहीं ये फिल्म बनी और हिट साबित हुई.

फिल्म ने की 17 करोड़ रुपए की कमाई 

जहाँ लोगों को इस फिल्म की कहानी और सनी का एक्शन और रोमांस पसंद आया तो वहीं लोगों को इस फिल्म के गाने और डायलॉग भी खूब पसंद आये. जहाँ इस फिल्म ने करोड़ो की कमाई की तो वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपए की कमाई की साथ ही ढेरो अवॉर्ड अपने नाम किए और ‘घायल’ फिल्म ने उन्हें रातों-रात एक्शन स्टार बना दिया और ये सब मिथुन की वजह से मुमकिन हुआ.

Also Read- जब अमिताभ बच्चन की वजह से सेट पर हुई थी जीनत अमान की बेइज्जती. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here