फिल्मी बैकग्राउंड से आईं एक्ट्रेस, काम पाने के लिए करना पड़ा था काफी स्ट्रगल

Karishma Kapoor, Bollywood Actress
Source: Google

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं. वो एक शानदार अदाकारा हैं, करिश्मा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं. करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं. करिश्मा की एक्टिंग और खूबसूरती ने उन्हें बॉलीवुड में खास जगह दिलाई. लेकिन क्या आप जानते है? करिश्मा कपूर को फिल्म  इंडस्ट्री में आने के लिए कड़ी मेहनात करनी पड़ी थी. अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं.

करिश्मा ने किया स्ट्रगल

कपूर परिवार बॉलीवुड का एक प्रतिष्ठित परिवार है, जिसने भारतीय सिनेमा में अनगिनत योगदान दिए हैं. इस परिवार के प्रमुख सदस्यों में राज कपूर, शम्मी कपूर, और ऋषि कपूर शामिल हैं. कपूर खानदान की परंपरा ने कई प्रतिभाशाली कलाकारों को जन्म दिया है, जैसे कि करिश्मा कपूर, करीना कपूर, और रणबीर कपूर. उनका योगदान फिल्म इंडस्ट्री में अमिट है, और उनकी कला आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. लेकिन फ़िल्मी बैकग्राउंड से आने के बावजूद भी करिश्मा कपूर को फिल्मो में आने के लिए करना पड़ा था स्ट्रगल दरअसल कपूर खानदान में वैसे तो सभी फिल्म इंडस्ट्री से नाता रखते थे. लेकिन कपूर खानदान में बहूओं और लड़कियों को एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने की अनुमति ही नहीं थीं.

करिश्मा की बहन करीना कपूर ने खुद एक बार एक शो में बताया था कि करिश्मा ने जब एक्टिंग में डेब्यू किया था, तो कितना स्ट्रगल करना पड़ा था. करीना के मुताबिक, करिश्मा रातभर रोती रहती थीं, और वह उन्हें छुपकर देखती थीं. लेकिन अपना मां का सपोर्ट पाकर करिश्मा ने इंडस्ट्री में ना सिर्फ कदम रखा बल्कि अपनी धाक भी जमाई और बैक टू बैक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी थी. एक्टिंग की दुनिया में आना करिश्मा के लिए बिलकुल भी आसान नहीं था. हालांकि वो फिल्मी बैकग्राउंड से ही आई थीं, परिवार से बगावत करके उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और 90 के दशक में करिश्मा हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गयी थी.

आगे पढ़े : दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां जिनके दाम में आ जाए एक आलीशान बंगला.

बॉलीवुड में करिश्मा का डेब्यू

करिश्मा कपूर इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की है. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी वह ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं. साल 1996 में तो उन्होंने आमिर खान का साथ पाकर ऐसी ब्लॉकबस्टर दी थी, जिसे लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. 90 के दशक में फिल्मी पर्दे के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज करने वाली करिश्मा कपूर आज भले ही फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूर हो गई हैं. लेकिन ओटीटी पर वह अब भी काम कर रही हैं.

करिश्मा कपूर ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से की थी. इसके बाद वह फिल्म अनाड़ी, अंदाज अपना अपना, जीत, राजा बाबू, हीरो नंबर 1, साजन चले ससुराल और दुल्हन हम ले जाएंगे जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. लेकिन साल 1996 में उन्होंने बॉलीवुड स्टार आमिर खान के साथ फिल्म राजा हिंदुस्तानी में काम किया था. उनकी ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. जिसके बाद करिश्मा 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस बनकर उभरी थीं.

यूं तो करिश्मा कपूर ने अपने करियर में कई बड़े फिल्म डायरेक्टर्स के साथ काम किया हैं. लेकिन करिश्मा ने सबसे ज्यादा काम फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के साथ किया है. वह उनकी जिस फिल्म में नजर आती थी, वह हिट हो जाती थी. उस दौरान उनकी हर फिल्म में ज्यादातर करिश्मा ही नजर आती थीं. इसके अलवा अगर करिश्मा के वर्कफ्रंट बात करें तो वह आखिरी बार ओटीटी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आईं थी. वही बीटी के साथ बातचीत में करिश्मा ने अपने करियर विकल्पों के बारे में बात की और बताया कि वह लाइमलाइट से दूर क्यों रहना पसंद करती हैं.

आगे पढ़े : पहले सलमान, फिर पापू यादव, अब अभिनव अरोड़ा! क्या लॉरेंस गैंग सबको धमका रहा है या छोटे-मोटे गैंगस्टर ले रहे हैं मौज.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here