प्यार के मामले में अनलकी रहे ये बॉलीवुड सेलेब्स, कई लोगों के साथ रहा था अफेयर

प्यार के मामले में अनलकी रहे ये बॉलीवुड सेलेब्स, कई लोगों के साथ रहा था अफेयर

बॉलीवुड के ये सेलेबस कई लोगों को डेट करने के बाद जी रहे हैं सिंगल लाइफ  

बॉलीवुड में एक समय पर किसी न किसी सेलेबस का अफेयर किसी के साथ जरुर रहा है और इस वजह से ये लोग चर्चा में भी रहे. लेकिन इस बीच बॉलीवुड के कई सल्ब्स हैं जो प्यार के मामले में अनलकी रहे और आज कई सारे लोगों के साथ नाम जुड़ने के बाद ये लोग अब अकेले हैं.

Also Read- फिर पूजा बन कर लड़कों से बात करेंगे आयुष्मान, पठान का भी आया फोन, इस दिन आयेगी ड्रीम गर्ल 2.

सलमान खान


अनलकी के मामले में सबसे पहला नाम  सलमान खान (salman khan) का है. सलमान खान का नाम ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, संगीत बिजलानी, सोमी अली, यूलिया वंतूर और कई हीरोइनों से जुड़ा लेकिन उनका रिश्ता किसी के साथ नहीं बन पाया और इस समय वो सिंगल लाइफ जी रहे हैं.

करिश्मा कपूर


इस लिस्ट में दूसरा नाम है करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का है.  करिश्मा का अफेयर अजय देवगन  (ajay devgan)और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) के साथ रहा, लेकिन इनमें से कोई भी लंबे समय तक नहीं चला. फिर उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की, जो सक्सेसफुल नहीं रही. कहा जाता है कि एक फैन ने उनसे एक बार पूछा था कि क्या वह दोबारा शादी करेंगी,  उन्होंने कहा डिपेंड करता है.

करन जौहर


फिल्म मेकर करन जौहर (karan johar) भी प्यार के मामले में अनलकी रहे. करन ने एक बार बताया था कि उनके मन में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के लिए फीलिंग्स थी लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि, बिना शादी के ही वे जुड़वां बच्चों के पिता हैं पर वो अभी भी सिंगल हैं.

कंगना रनोट


प्यार के मामले में कंगना रनोट (kangana ranot) भी अनलकी रही, कंगना के अफेयर्स के चर्चे आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन, ऋतिक रोशन सहित कुछ और स्टार्स के साथ भी रहे. लेकिन उनका कोई भी अफेयर ज्यादा दिन तक नहीं चला. एक बार कंगना ने खुलासा किया कि वह शादी नहीं कर पा रही क्योंकि उनके बारे में ये अफवाह है कि वे दूसरों से भिड़ती रहती है.

सुष्मिता सेन

अफेयर्स की लसित में सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen) की लिस्ट सबसे लम्बी है. जानकरी के अनुसार, सुष्मिता का अफेयर ललित मोदी, वसीम अकरम, विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, रोहमन शॉल सहित 11 लोगों से रहा. लेकिन हर बार उनका किसी न किसी वजह से ब्रेकअप हो गया. एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया कि वह शादी नहीं करना चाहती क्योंकि जिस आदमी को भी उन्होंने डेट किया उससे निराशा ही हाथ लगी.  

Also Read- शाहरुख खान की मैनेजर पूजा दादलानी की सैलरी और नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here