भारत की इन फेमस लोकेशन पर शूट हुई है बॉलीवुड की ये फिल्में

famous locations
Source -Google

बॉलीवुड की कोई भी फिल्म हो या छोटे परदे का टीवी सीरियल या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म की वेब सीरीज. इन सभी चीजों की शूटिंग के लिए खास जगह चुनी जाती है क्योंकि एक खूबसूरत स्पॉट हर उस चीज में चार-चाँद लगा देता है जो परदे पर नजर आने वाली है. वहीं अगर पर्दे पर एक बार किसी जगह के बारे दिखाया या बताया जाता है तो वो पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको परदे पर दिखाई गयी फेमस लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- पाकिस्तान में शूट हुई थीं बॉलीवुड की ये फिल्में. 

रोहतांग (Rohtang)

Rohtang
Source- Google

फेमस लोकेशन की पहली लिस्ट में हिमाचल प्रदेश का रोहतांग है. बॉलीवुड की कई फिल्में यहाँ शूट की गयी है. कई दिग्गज डायरेक्टर अपनी फिल्म में इस जगह को शामिल करना पसंद करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाईवे’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों की शूटिंग इस जगह पर हो चुकी है.

हाई चपोरा फोर्ट और अगुआडा फोर्ट (High Chapora Fort and Aguada Fort)

High Chapora Fort and Aguada Fort
Source- Google

लिस्ट में दूसरा नाम हाई चपोरा फोर्ट और अगुआडा फोर्ट, गोवा का है. 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल चाहता है’ के बाद टूरिस्ट के बीच गोवा ज्यादा फेमस हुआ है. वहीं धूम, गोलमाल और रंगीला जैसी कई सुपरहिट फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं.

पैंगॉन्ग लेक (pangong lake)

Pangong Lake
Source- Google

फेमस लोकेशन की लिस्ट में अगला नाम पैंगॉन्ग लेक, लेह का है. इस जगह पर थ्री इडियट, लक्ष्य और टशन जैसी कई फिल्में यहां शूट हो चुकी हैं.

मनाली (Manali)

Manali
Source – Google

फेमस लोकेशन  में हिमाचल प्रदेश का मनाली भी है. इस जगह पर ‘रोजा’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्में शूट हो चुकी हैं.

गुलमर्ग (Gulmarg)

Gulmarg
Source- Google

कश्मीर का गुलमर्ग भी इस लिस्ट में शामिल है. यहां पर ‘आपकी कसम’, ‘बॉबी’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘हाईवे’, ‘हैदर’, ‘जब वी मेट’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इसी के साथ शम्मी कपूर ने भी अपना गाना गुलमर्ग में करी थी.

बनारस (Banaras)

Banaras
Source – Google

उत्तर प्रदेश का बनारस घाट भी फेमस लोकेशन की लिस्ट में शामिल है. इस जगह पर ‘रांझना’ और ‘मसान’ जैसी कई फिल्म की शूटिंग हो चुकी है.

अथिरापल्ली और वझाचल फॉल (Athirapally and Vazhachal Fall)

Athirapally and Vazhachal Fall
Source-Google

अथिरापल्ली और वझाचल फॉल, केरल में फिल्म बाहुबली में आपने प्रभास को जिस झरने में शिवलिंग को उठाते देखा है, वो अथिरापल्ली और वझाचल फॉल में ही शूट किया गया है. इसी के साथ ‘रावण’ फिल्म के भी कई सीन यहां शूट किए गए हैं.

मुन्नार (Munnar)

Munnar
Source- Google

मुन्नार, केरल- हॉलीवुड फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ और बॉलीवुड की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘निशब्द’ फिल्म के कई सीन केरल के मुन्नार में शूट किए गए थे.

इंडिया गेट (India gate)

India Gate
Source- Google

राजधानी दिल्ली के केंद्र में स्थित इंडिया गेट भी एक पॉपुलर शूटिंग डेस्टिनेशन है. यहां ‘चांदनी’, ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल्ली-6’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई है.

दार्जिलिंग (Darjeeling)

Darjeeling
Source- Google

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे और हिल स्टेशन पर फिल्म ‘परिनीता’ और ‘बर्फी’ तक कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है.

गोल्डन टेंपल (Golden temple)

भारत के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बसा अमृतसर गोल्डर टेंपल में बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म वीर-जारा समेत कई फिल्में शूट हो चुकी है.

ऊटी (Ooty)
Ooty
Source- Google

ऊटी देश में सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड शूटिंग स्पॉट में से एक है जो फिल्म निर्माताओं के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ‘दिल से’, ‘बर्फी’, ‘साजन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी कई लाजवाब फिल्में यहां शूट हुई हैं.

Also Read- पाकिस्तान में शूट हुई थीं बॉलीवुड की ये फिल्में. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here