Home मनोरंजन बॉलीवुड ये बॉलीवुड सुपरस्टार हैं प्रियंका चोपड़ा का फेवरेट, देसी गर्ल ने सरेआम किया था ऐलान

ये बॉलीवुड सुपरस्टार हैं प्रियंका चोपड़ा का फेवरेट, देसी गर्ल ने सरेआम किया था ऐलान

0
ये बॉलीवुड सुपरस्टार हैं प्रियंका चोपड़ा का फेवरेट, देसी गर्ल ने सरेआम किया था ऐलान
Source: Google

बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में जमकर धमाल मचाया और करीब हर बड़े एक्टर के साथ काम किया. अभी के समय में वो अमेरिका में रहती हैं और अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री में ही काम भी कर रही हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि प्रियंका चोपड़ा की फेवरेट एक्टर कौन है. अगर नहीं तो चलिए आपको इस लेख में बताते है आखिर कौन है वो बॉलीवुड स्टार जो प्रियंका का फेवरेट हैं.

कौन है प्रियंका चोपड़ा का फेवरेट स्टार

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने नए लुक्स और अपनी दमदार एक्टिंग से सबको अपना फैन बना देती है. इतना ही नहीं वो बॉलीवुड में भी सबकी फेवरेट है. भले आज के समय में वो भारत में नहीं रहती हैं. लेकिन अक्सर वो भारत में आती जाती है. लेकिन क्या आप मालूम है की प्रियंका चोपड़ा का फेवरेट स्टार शाहरुख खान हैं. प्रियंका कई मौकों पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को अपना पसंदीदा स्टार बता चुकी हैं. साल 2006 में प्रियंका ने सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने हर एक्टर के साथ काम किया है.

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ फिल्म मुझसे शादी करोगी और शाहरुख खान के साथ डॉन 2 में काम किया था. लेकिन आमिर खान के साथ कभी काम नहीं किया. अब तक के अपने करियर में तकरीबन हर एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं. लेकिन उनका कहना है कि शाहरुख खान उनके पसंदीदा स्टार हैं. ये बात उन्होंने कई मौकों पर कही है. प्रियंका ने बताया कि वह शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में शाहरुख खान, सलमान खान, अभिषेक बच्चन, आमिर खान और ऋतिक रोशन सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम लिए.

सिमी ग्रेवाल से बात-चीत

वही जब सिमी ग्रेवाल ने प्रियंका से पूछा कि वह एक अच्छे व्यक्ति में क्या देखती हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान का करिश्मा, ऋतिक रोशन की कमजोरी, अभिषेक बच्चन की हिम्मत, सलमान खान का लुक, अजय देवगन की तेजी, आमिर खान की ईमानदारी. उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हूं.’ इसके बाद रोमांस पर बातचीत करते हुए उन्होंने रोमांटिक उपन्यासों, खासतौर पर “मिल्स एंड बून” सीरीज को लेकर अपने इंट्रेस्ट का खुलासा किया.

प्रियंका ने बताया कि वह बहुत इमोशनल हैं, जो दुनिया में सबसे घटिया बातचीत पर विश्वास कर लेती हैं, किसी बात पर जल्दी विश्वास करने पर मेरे चचेरे भाई हमेशा कहते हैं कि तुम कैसे इस पर विश्वास कर सकती हो, वे तो बस किताब से निकले हैं’ और मैं कहती हूं कि ‘मुझे पता है, लेकिन वे बहुत ईमानदारी से आते हैं.”

also read : CJI: जस्टिस संजीव खन्ना बनेंगे भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश, 11 नवंबर को लेंगे शपथ .

शाहरुख़ खान की फैन

जैसे की आप सभी ने इस लेख में पढ़ा होगा की प्रियंका चोपड़ा फेवरेट सुपरस्टार शाहरुख़ खान है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रियंका की शाहरुख से पहली मुलाकात साल 2000 में मिस इंडिया वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान हुई थी, जहां शाहरुख वहां जज के तौर पर आए थे. इसके अलवा प्रियंका ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डॉन 2’ में काम किया था. फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया था. इसके अलवा अगर प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो  प्रियंका इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल सीजन 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें वह एजेंट नादिया सिंह की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

also read : Diwali Laxmi Puja Samagri: दिवाली पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, जिससे पूरे साल बनी रहेगी धन-धान्य की बरकत.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here