ये है बॉलीवुड 10 महंगी फिल्में, जिनको बनाने में खर्च हुआ 100 करोड़ से ज्यादा पैसा

top 10 expensive bollywood movies
Source- Google

बॉक्स ऑफिस पर हर फ्राइडे एक फिल्म रिलीज़ होती है इनमे से कई फिल्म हिट हो जाती है तो कई फिल्म है जो फ्लॉप होती है लेकिन फ्लॉप और हिट के बीच फिल्म का कमाई और बजट बड़ा रोल अदा करता है. दरअसल, कई फ़िल्में हैं जिनका बजट करोड़ो रूपये होता है लेकिन हिट होने के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप ही केटेगरी में आती है क्योंकि जितना इस फिल्म का बजट होता है उतनी कमाई ये फिल्म नहीं कर पाती. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड की उन 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका बजट करोड़ो रुपया था लकिन इनमे कुछ फ्लॉप हुई तो कुछ सुपरहिट हो गयी और करोड़ो की कमाई की.

Also Read- जानिए क्या सच में तलाक की ओर बढ़ रहा है अमिताभ की बहू और बेटे का रिश्ता. 

RRR

RRR
Source- Google

महंगी फिल्म वाली लिस्ट में सबसे पहला नाम फिल्म RRR का है. इस फिल्म का बजट 550 करोड़ रुपये था इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर थे साथ ही इस फिल्म में अजय दवेगन भी नजर आये और इन तीनो दिग्गज एक्टर की वजह से ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.

आदिपुरुष

Adipurush
Source- Google

अगला नाम प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का है ये फिल्म रामायण पर बेस्ड हैं और ये फिल्म 500 करोड़ में बनी. जहाँ इस फिल्म एक सुपरहिट होने के जबरदस्त कयास लगाए जा रहे थे तो वहीं रामायण के किरदारों को गलत पेश करने की वजह से ये फिल्म जबरदस्त फ्लॉप हो गयी.

2.0

 

2.0
Source- Google

बड़े बजट वाली फिल्म में पहला नाम रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ है. इस फिल्म का बजट 543 करोड़ रुपये था लेकिन इस फिल्म का पहला पार्ट जहाँ लोगों को खूब पसंद आया तो वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्टी ‘2.0’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा धमाल नहीं मचा पाया.

साहो

Saaho
Source- Google

अगला नाम बाहुबली फिल्म से हिट हुए एक्टर प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का है. ये फिल्म 300 करोड़ में बनी लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हुई क्योंकि लोगों को इस फिल्म की कहानी समझ नहीं आई और इस वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस प् पिट गयी.

थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान

Thugs of Hindostan
Source- Google

अगली फिल्म का नाम ‘थग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ है. ये फिल्म 300 करोड़ में बनी लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हुई और इस फिल्म में जितना पैसा लगा था ये फिल्म उतनी कमाई भी नहीं कर पायी.

सई रा नरसिम्हा रेड्डी

अगला नाम फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी का है ये फिल्म 200 करोड़ में बनी थी और इस फिल्म में अमिताभ बच्‍चन (Amithabh Bachchan) और चिरंजीवी मुख्य किरदार में नजर आये. वहीं 200 करोड़ में बनी ये फिल्म हिट साबित हुई और इस फिल्म करोड़ो रूपये कमाए.

जवान

jawan movie
Source- Google

लिस्ट में अगला नाम जवान फिल्म का है और ये शाहरुख खान की फिल्म थी. जहाँ इस फिल्म में शाहरुख खान पिता और पुत्र के डबल रोल में नजर आये तो वहीं इस फिल्म में साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस  दीपिका पादुकोण भी नजर आई. वहीं इस फिल्म का बजट 300 करोड़ था और ये फिल्म सुपरहिट हुई.

ब्रह्मास्त्र

Brahmastra
Source- Google

अगल नाम बॉलीवुड मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ का है जो अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी और इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साथ में काम किया। इसी के ससाथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, शाहरुख खान और मौनी रॉय का भी अहम रोल था। ये फिल्म 300 करोड़ में बनी और परदे पर सुपरहिट साबित हुई.

टाइगर 3

tiger zinda hai
Source- Google

लिस्ट में अगला नाम टाइगर 3 फिल्म का है. इस फिल्म में कटरीना कैफ और सलमान खान हैं और ये फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी और ये फिल्म भी हिट साबित हुई.

लियो

Leo
Source- Google

साउथ सुपस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो भी 300 करोड़ में बनी और इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी है और ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई. वहीं जहाँ ये फिल्म करोड़ो रुपयेमे बनी तो वहीं इ फिल्म करोड़ो रूपये भी कमाए.

Also Read- वेब सीरीज में कमाल की एक्टिंग कर स्टार बनी ये एक्ट्रेस. 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here