20 सालों में इतने बदल गया गदर का ये बच्चा, अब फिल्म के सीक्वल में यूं करेगा धमाकेदार वापसी

20 सालों में इतने बदल गया गदर का ये बच्चा, अब फिल्म के सीक्वल में यूं करेगा धमाकेदार वापसी

चाहे जितनी भी नई फिल्में आ जाए लेकिन लोगों को वही कुछ पुरानी फिल्में ऐसी होती है, जो लोगों के दिलों दिमाग से निकलती नहीं। कुछ फिल्में तो ऐसी होती है, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है। इसलिए इन फिल्मों को आईकॉनिक भी माना जाता है। इन्ही आईकॉनिक फिल्मों में से एक फिल्म है 2001 में आई फिल्म गदर जो आज भी सुपरहिट फिल्मों में से एक है। एक बार फिर ये फिल्म बड़े पर्दे पर वापस आ रही है, अपने सीक्वल के साथ।

पूरे 20 सालों बाद अब एक फिर से सनी देओल की फिल्म गदर 2 का सीक्वल आ रहा है। जब से इस सीक्वल की खबरें सामने आई हैं, तब से ही ये काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कुछ दिनों पहले ही गदर 2 के सीक्वल से सनी देओल की कुछ फोटो सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। लोगों ने सनी के लुक को काफी पसंद भी किया। 

फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल ने लोगों का दिल जीत लिया था और फिल्म के सीक्वेल से भी ये जोड़ी के एक बार फिर धूम मचाने की तैयारी में है। वहीं गदर 2 में अब एक और रोल काफी सुर्खियां बटोर रहा है और वो रोल है चरणजीत सिंह। 

जी हां, आपको याद होगा की गदर में चरणजीत सिंह बनकर सनी के बेटे की भूमिका इस शख्स ने निभाई थी और अब गदर-2 में भी ये रोल चरणजीत सिंह को ही करना है। इस शख्स का नाम है उत्कर्ष शर्मा। पूरे 20 साल के बाद उत्कर्ष 6 पैक्स के साथ गदर-2 में वापसी करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उत्कर्ष की कुछ फोटोज काफी वायरल हो रही है, जिनमें वो काफी कुल और माचो नजर आ रहे हैं। किसी फोटो में उत्कर्ष अपने डोले-शोले दिखा रहे हैं, तो किसी में वो जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। 

वहीं, अगर फिल्म में उत्कर्ष के रोल की बात करें तो इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गदर 2’ में भी उत्कर्ष सनी के बेटे का किरदार ही निभाते दिखेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here